Collector Rewa issues notice to Lok Sabha candidate Janardan Mishra, know what is the big mistake
लोकसभा चुनाव रीवा अब लगभग अंतिम चरण पर है आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशियों की किस्मत एवं में कैद हो जाएगी। स्पष्ट है कि आगामी 26 अप्रैल को रीवा लोकसभा में मतदान होगा। इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि चुनाव खर्च के विवरण में कमियाँ पाए जाने पर कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर श्रीमती प्रतिभा पाल ने भारतीय जनता पार्टी(BJP) से प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा (JANARDAN MISHRA REWA) को नोटिस दिया है।
नोटिस में जो बात निकाल कर सामने आ रही है उसके अनुसार लोकसभा प्रत्यासी जनार्दन मिश्रा द्वारा चार वाहनों का व्यय लेखा तथा मऊगंज, देवतालाब एवं गुढ़ चुनाव कार्यालयों का व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है।
इसी तरह 13 अप्रैल को सिरमौर में आयोजित सभा, देवतालाब में आयोजित रैली एवं सभा में हुए व्यय में तथा प्रस्तुत व्यय लेखा में 2.23 लाख रुपए का अंतर मिल रहा है। नामांकन दिनांक से 16 अप्रैल की स्थिति में प्रस्तुत किए गए व्यय लेखे में भी अंतर पाया गया है।
कलेक्टर रीवा लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सख्त हैं, चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पूरा ध्यान देते हुए सख्ती से पालन करा रही है।