Is Mafia Atiq Ahmed still alive? From PDA notice
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद की मौत को 1 साल से अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी वह उत्तर प्रदेश सरकार के कुछ अधिकारियों के लिए शायद जिंदा है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में सोशल मीडिया में एक पत्र प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का वायरल हुआ है जिसे देख हर कोई हैरान है कि आखिर अतीक अहमद की मौत के बाद उसके नाम से अधिकारियों ने नोटिस कैसे जारी कर दिया।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने अतीक अहमद को संबोधित करते हुए यह नोटिस जारी किया है। यह नोटिस अवैध निर्माण से संबंधित है। प्रयागराज के सिविल लाइंस 14 महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित नजूल की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर या नोटिस जारी किया गयाहै।
आपको बताने की तैयारी नोटिस में लिखा हुआ है कि अगस्त 2020 में आपको निर्माण रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन आपके द्वारा निर्माण नहीं रोका गया। इसलिए अब अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त कर कार्यालय को सूचित कराए।
बताया गया कि वर्ष 2020 में इस निर्माण कार्य को तोड़ा गया था जिसके बाद यहां हाल ही में दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसकी जानकारी नगर निगम ने पीडीए को दी थी तो पीडीए ने अतिक्रमण करने वाले की जगह फिर से अतीक अहमद के नाम से नोटिस जारी कर दिया।