Rewa-Bhopal New Train: Know what is the time, at which stations it will stop
Rewa-Bhopal New Train: Know what is the time, at which stations it will stop:रीवा। रीवा से भोपाल रानी कमलापति स्टेशन के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का संचालन 20 अप्रैल से होगा। इस बाबत पश्चिम मध्य रीवा-इंदौर ट्रेन रेलवे ने सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 02174 रीवा से प्रत्येक की बोगियों का होगा शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे उपयोग, 15- रवाना होगी, जो शनिवार रात ही सवा 9 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
Rewa-Bhopal New Train: Know what is the time, at which stations it will stop:इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02173 15 फेरे लगायेगी रानी कमलापति स्टेशन रात सवा 10 बजे चलेगी, जो रीवा स्टेशन पर अगली सुबह 7.20 बजे पहुँचेगी। इस प्रकार, समर स्पेशल ट्रेन का संचालन रीवा से भोपाल के बीच 27 जुलाई तक होगा। इस अवधि में यह साप्ताहिक ट्रेन रीवा से भोपाल के बीच 15-15 फेरे लगायेगी।
Rewa-Bhopal New Train: Know what is the time, at which stations it will stop:यह ट्रेन रीवा से चलकर सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए भोपाल पहुँचेगी। बताते हैं कि इस साप्ताहिक ट्रेन के संचालन हेतु रेल प्रशासन द्वारा रीवा-इंदौर ट्रेन की बोगियों का उपयोग किया जायेगा। ऐसे में, रीवा-इंदौर ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Rewa-Bhopal New Train: Know what is the time, at which stations it will stop:चूंकि इसके पहले रेल प्रशासन द्वारा जब-जब रीवा-जबलपुर मैहर मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई तो उसमें रीवा-बिलासपुर ट्रेन की बोगियों का उपयोग हुआ। परिणामतः आये दिन रीवा-बिलासपुर ट्रेन का संचालन बिगड़ता रहा। अब अगले दो महीने उक्त समर स्पेशल चलने से रीवा-इंदौर ट्रेन की चाल बिगड़ने के आसार बन रहे हैं।