Loksabha Election 2024:महिला चुनाव अधिकारी की फोटो वायरल, वोटर ने कर दी यह डिमांड…
Photo of female election officer went viral, voter made this demand:देश में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है पहले चरण का मतदान कल यानी 19 अप्रैल को होना है। प्रथम चरण में 21 राज्यों के 107 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। जिन राज्यों में मतदान है वहां चुनाव अधिकारियों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जा रहा है। एमपी के एक ऐसी महिला चुनाव अधिकारी की तस्वीर जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। हैरानी तो इस बात की है कि इस महिला चुनाव अधिकारी के तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद तरह-तरह के कमेंट उसे पर किए जा रहे हैं।
दरअसल एमपी के चीफ इलेक्शन ऑफिसर मध्य प्रदेश के नाम से बने अकाउंट में एक पोस्ट की गई। यह पोस्ट ट्विटर पर की गई जिसमें लिखा गया…कैप्शन में लिखा है- कर्तव्य पथ पर बढ़ते कदम, मतदान कराने चले हम… छिंदवाड़ा जिले में मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना। इस कैप्शन के साथ महिला अधिकारी की फोटो भी अकाउंट पर शेर की गई।
कौन हैं महिला चुनाव अधिकारी…
महिला पोलिंग ऑफिसर का नाम सुशीला कनेश(shusheela kanesh)है। वे राज्य सरकार (mp govt)की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं। जनसंपर्क विभाग के अनुसार इनकी ड्यूटी लोकसभा क्रमांक संख्या 16 छिंदवाड़ा (chindwara)में लगाई गई है।
यहां पर हद हो गई…
बता दें कि सोशल मीडिया पर महिला अधिकारी की तस्वीर जैसे ही वायरल हुई तो इस पर कमेंट आने शुरू हो गए तरह-तरह के कमेंट किए जाने लगे। एक व्यक्ति ने लिखा…
मेरा वोट भी मैडम के बूथ पर ट्रांसफर करा दो। वहीं एक ने लिखा, ‘पिछले चुनाव में भी इनकी तस्वीर वायरल हुई थी।’