MP NEWS. सरकारी व गैर सरकारी कॉलेजों के स्नातक के विद्यार्थियों को 119 दिन छुट्टियों का मजा मिलेगा। स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए शेष 246 दिन कॉलेज में कक्षाओं का संचालन, परीक्षा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सत्र 2023-24 में होने वाले इन शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक आयोजनों में विद्यार्थियों की भागीदारी तय होगी। इसी तरह स्नातकोत्तर सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को भी 64 दिन छुट्टी के मिलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मार्गदर्शी सिद्धांत के साथ जारी शैक्षणिक कैलेण्डर में उक्त जानकारी दी गई है। कैलेण्डर के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह में कॉलेज प्रबंधन प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित करायेंगे। कैलेण्डर में विभाग ने छात्रसंघ चुनाव के लिए सितंबर माह का समय तय किया है, लेकिन इस साल चुनाव को लेकर संशय कायम है। सरकारी कॉलेजों में चुनाव कराकर विभाग अतिरिक्त परेशानी झेलने के मूड में नहीं है। विभाग ने विश्वविद्यालयीन, राज्यस्तरीय व अन्य तरह की सभी खेल व सांस्कृतिक गतिविधियां नवम्बर माह तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। वार्षिक स्नेह सम्मेलन व वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन कॉलेज प्रबंधनों को फरवरी के दूसरे सप्ताह तक करना होगा।
n
nn
nn
nदो बार ही होगी आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा
nवार्षिक पद्धति में विभाग ने दो बार आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा की व्यवस्था दी है। पहली तिमाही आंतरिक परीक्षा सितंबर माह के आखिर में होगी, जबकि छमाही अंातरिक परीक्षा दिसंबर माह के अंत में कराने का निर्णय लिया गया है। इसके पहले 16 सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य पूरक परीक्षाओं का आयोजन कराया जाना है।
n
nn
nn
n1 अप्रैल से करानी होगी परीक्षा
nवार्षिक शैक्षणिक कैलेण्डर के मुताबिक कॉलेज प्रबंधनों को 14 से 25 मार्च के बीच प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन कराना होगा। फिर 1 अप्रैल से 31 मई के मध्य अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय को मुख्य वार्षिक परीक्षा करानी होगी। स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम 31 मई तक जारी करना है। शेष अन्य वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट विश्वविद्यालय को 31 जुलाई तक जारी कर सकेगा।
n
nn
nn
nवार्षिक पाठ्यक्रम में ऐसे मिलेगी छुट्टी
n अवकाश दिवस
n– रविवार 52
n- सामान्य अवकाश 17
n- स्थानीय अवकाश 03
n- दीपावली अवकाश 05
n- परीक्षा पूर्व तैयारी अवकाश 06
n- ग्रीष्मकालीन अवकाश 36
n—–
n कुल 119
n००००००००००००
nn