Black Wolf In Madhya Pradesh: पन्ना टाइगर रिजर्व में देखे गए ब्लैक भेड़िए, दुर्लभ प्रजाति ने मोहा पर्यटको का मन….
पन्ना टाइगर रिजर्व की चर्चा इन दोनों एक बार फिर जोरों पर है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों है तो हम आपको बताने की पन्ना टाइगर रिजर्व वैसे तो विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों से भरा हुआ है। यहां आने वाले पर्यटकों को यहां के वन्य जीव काफी लुभाते हैं शायद यही वजह भी है कि जो एक बार यहां आता है वह बार-बार यहां आता ही रहता है।
आपको बता दे कि इन दोनों पन्ना टाइगर रिजर्व में काला भेड़िया देखे जाने की चर्चा जोरों पर है। बताया गया कि इन कल भेड़ियों को पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में देखा गया है जिससे फोटोग्राफर ने अपने कमरे में कैद कर लिया। अल्लाह की पन्ना टाइगर रिजर्व में कल वीडियो का देखा जाना पन्ना के लिए सुखद माना जा रहा है जानकारों का कहना है कि यह दुर्लभ काले भेड़िए यदि अपनी प्रजाति का ग्राफ पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ाते हैं तो इनको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आएंगे और इसका पूरा लाभ पन्ना टाइगर रिजर्व सहित पन्ना जिले को मिलेगा।
जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जहां बाघ, तेंदुआ, भालू सहित विभिन्न प्रजाति के मांसाहारी वन्य प्राणियों के साथ चीतल, सांभर, चिंकारा व चौसिंगा जैसे शाकाहारी वन्य जीव प्रचुर संख्या में पाये जाते हैं। बता दे कि अब यहां काले भेड़िए होने की संभावना जताई जा रही है दरअसल यह काले भेड़िए किशनगढ़ के बफर क्षेत्र में देखे गए हैं। बता दें कि इसके पहले भी यहां फिशिंग कैट के प्राकृतिक आवास होने की आशंका व्यक्त की गई थी। इसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व काफी चर्चाओं में था और एक बार फिर काले भेड़िए दिखाने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व की चर्चाएं चारों ओर हो रही है यदि यहां कल भेड़िया देखे जाते हैं तो एमपी का यह पहला स्थान होगा जहां काले भेड़िए होंगे। ऐसा कहा जा रहा है।