City scan facility at lowest price in Rewa। जिला अस्पताल में शुरू हुई सीटी स्कैन की र सुविधा मरीजों के लिए बड़ी राहत दे रही है। यहां कम दाम में मिल रही मरीजों को सुविधा से लगातार जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ सीटी स्कैन कराने के लिए बढ़ती ही जा रही है। आलम यह है कि अब एसजीएमएच सहित सुपर स्पेशलिटी व अन्य प्राइवेट अस्पतालों के मरीज सीटी स्कैन कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसकी बड़ी वजह कम रेट में जिला अस्पताल में मिल रही सीटी स्कैन की सुविधा है। यहां बाहर प्राइवेट जांच केन्द्रों में ढाई से तीन हजार में मिलने वाली सुविधा मात्र 912 में रुपए दी जारही है। बताया गया कि सीटी स्कैन की सुविधा 712 रुपए में है और 200 रुपए प्रति फिल्म के हिसाब से लिए जा रहे है। कुल 912 रुपए के करीब एक सीटी स्कैन में मरीज को खर्च आ रहा है। पहले यह सुविधा 693 रुपए व फिल्म का चार्ज 200 रुपए प्रति फिल्म के हिसाब से अलग लगता था। इस वर्ष 9 रुपए और बढ़ा द
City scan facility at lowest price in Rewa:रीवा।जिला अस्पताल में शुरू हुई सीटी स्कैन की र सुविधा मरीजों के लिए बड़ी राहत दे रही है। यहां कम दाम में मिल रही मरीजों को सुविधा से लगातार जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ सीटी स्कैन कराने के लिए बढ़ती ही जा रही है। आलम यह है कि अब एसजीएमएच सहित सुपर स्पेशलिटी व अन्य प्राइवेट अस्पतालों के मरीज सीटी स्कैन कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसकी बड़ी वजह कम रेट में जिला अस्पताल में मिल रही सीटी स्कैन की सुविधा है। यहां बाहर प्राइवेट जांच केन्द्रों में ढाई से तीन हजार में मिलने वाली सुविधा मात्र 912 में रुपए दी जा रही है। बताया गया कि सीटी स्कैन की सुविधा 712 रुपए में है और 200 रुपए प्रति फिल्म के हिसाब से लिए जा रहे है। कुल 912 रुपए के करीब एक सीटी स्कैन में मरीज को खर्च आ रहा है। पहले यह सुविधा 693 रुपए व फिल्म का चार्ज 200 रुपए प्रति फिल्म के हिसाब से अलग लगता था। इस वर्ष 9 रुपए और बढ़ा दिए गए है।
12 माह में लोगों को मिला लाभ
बता दें कि जिला अस्पताल में मार्च 2022 में यह सुविधा शुरू हुई थी, बीते वर्ष 1456 लोगों का सीटी स्कैन जिला अस्पताल में किया गया था लेकिन इस वर्ष संख्या काफी बढ़ गई। इस वर्ष 2023-24 में जिला अस्पताल में कुल 4739 लोगों का सीटी स्कैन किया गया है। जिसमें बीपीएल और आयुष्मान कॉर्ड धारक 3958 मरीज है। बीपीएल के मात्र 781 मरीज हैं। यानि जिला अस्पताल में बीते वर्ष में मात्र 781 मरीज ऐसे रहे जिनके द्वारा रुपए देकर सीटी स्कैन कराया गया। बकाया मरीजों का निःशुल्क सीटी स्कैन हुआ है, जो शासन की मंशानुसार है।
एसजीएमएच में लगवाते हैं चक्कर
बता दें कि एसजीएमएच और सुपर स्पेशलिटी में यदि मरीज को सीटी सीटी स्कैन कराना हो और वह आयुष्मान कार्ड धारी है तो भी उसे लंबा इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं मरीज को भर्ती होने पर ही सीटी स्कैन की सुविधा दी जाती है लेकिन जिला अस्पताल में ऐसा नहीं है। यहां पर मरीज का सीटी स्कैन कर दिया जाता है। प्रबंधन द्वारा ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि आयुष्मान व बीपीएल कार्ड धारी को कम समय में सीटी स्कैन की सुविधा मिल जाती है।
6 जिला अस्पताल में कम रेट में मिल रही सीटी स्कैन की सुविधा का लाभ मरीजों को मिल रहा है, बीते वर्ष में कुल 4739 मरीजों का सीटी स्कैन हुआ, जिसमें से 3958 मरीजों का निःशुल्क सीटी स्कैन कराया गया है।
डॉ. एमएल गुप्ता
सिविल सर्जन जिला अस्पताल