रीवा। इन दिनों में सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं द्वारा पुरुषों की पिटाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में अस्पताल चौराहा में के सब्जी वाले पर महिला ने चप्पल से मारपीट की थी, वहीं सोमवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुप्ता पेट्रोल पंप के समीप महिला चिकित्सक ने एक युवक को चप्पल से पीटने का प्रयास किया।
हालांकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने महिला चिकित्सक को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक गुप्ता पेट्रोल पंप के सामने से निकल रही कार क्रमांक एमपी 17 सीबी 2956 गुजर रही थी कि पीछे से महिला चिकित्सक की कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 6020 ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। दोनों कारों के बीच हुई टक्कर से दोनों ही कार क्षतिग्रस्त हो गईं। युवक ने जब महिला चिकित्सक से बात की तो पहले तो वह शांत रही लेकिन बताया गया कि जब युवक रिपोर्ट और अन्य बात की धमकी देने लगा तो महिला चिकित्सक को गुस्सा आ गया।
महिला चिकित्सक उतर कर युवक के कार की फोटो खींचने लगी तो युवक ने महिला चिकित्सक का हाथ पकड़कर क्षतिग्रस्त साइड पर फोटो लेने को कहा। इस पर महिला चिकित्सक को गुस्सा आ गया और महिला चिकित्सक ने चप्पल उतार युवक को पीटने का प्रयास किया। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया।
इसी बीच पहुंचे पुलिस जवान ने दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों को वहां से रवाना किया। बता दें कि करीब 15 मिनट चले इस हंगामे में मुख्य मार्ग पर भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति निर्मित रही। हालांकि फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत थाने में सामने नहीं आई है लेकिन दोनों ही पक्ष थाने में शिकायत की बात कहते सुने गए। हालाकि बताया गया कि भीड़ में युवक ने महिला को अपशब्द कहे पहले तो वह सुनती रहीं लेकिन फिर उन्हे गुस्सा आ गया। अब हकीकत जो भी हो लेकिन मुख्य मार्ग के यह तमाशा चलता रहा।