रीवा। पिछले एक महीने से शुभ मुहुर्त पर लगा विराम अब समाप्त होने को है। सोमवार 15 अप्रैल से खरमास समाप्त माने जायेंगे। फिर गुरु ग्रह का उदय होगा। इसके साथ ही, जिले में वैवाहिक आयोजनों की धूम आरम्भ हो जायेगी। गांव से लेकर शहर तक विवाह, उपनयन आदि शुभ कार्य होने लगेंगे। इस ग्रीष्म ऋतु में दूर-दूर से आने वाली बैंड-बाजों की आवाज लोगों को आनंदित करेगी परंतु इस बार यह आनंद ज्यादा दिन नहीं मिलेगा। बता दें कि वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में शुभ लग्न केवल 5 दिन है, जो 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक बताई गई हैं।
इसके बाद मई, जून महीने में शुभ वैवाहिक लग्न नहीं हैं। जुलाई महीने में कुछ शुभ लग्न हैं। इसके उपरांत पुन: तीन-चार महीने शुभ लग्न में रोक लगी रहेगी। अर्थात वर्ष 2024 के गर्मी के मौसम में विवाह कार्यक्रम नहीं होंगे। कुछ लोग मनमर्जी मुहूर्त निकालकर कार्यक्रम कर सकते हैं लेकिन शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण शास्त्र सम्मत विवाह मुहूर्त या अन्य शुभ मुहूर्त नहीं है। अक्षय तृतीया व गंगा दशहरा जैसे शुभ मुहूर्तों में भी इस बार विवाह कार्यक्रम नहीं हो पायेंगे।
अर्थात शास्त्र सम्मत से जो लोग अपने घर में विवाह आदि कार्यक्रम करना चाहते हैं, वह ज्यादातर अप्रैल के इन्हीं पांच दिनों में कार्यक्रम कर लेंगे। इस लिहाज से अप्रैल के इन पांच दिनों में सबसे ज्यादा विवाह आदि शुभ कार्यक्रम होने का अनुमान है, क्योंकि फिर जुलाई महीने में आंधी-वर्षा की स्थिति बनती है, जिसके चलते कार्यक्रम व्यवस्था बनाने में आयोजकों को परेशानी होती है। ऐसे में जुलाई माह की शुभ लग्न में विवाह कार्यक्रम कम हो सकते हैं। लिहाजा, अप्रैल महीने के ये 5 शुभ दिन लोगों के लिए भारी व्यस्त दिन के रूप में भी गुजरने वाले हैं।