Land rover defender का नाम सुनते ही लोगों के मन में इसे लेने की चाहत पैदा होने लगती है यह बात अलग है किसकी कीमत अधिक होने के कारण लोग इसे खरीद नहीं पाते और बहुत कम ही ऐसे नसीब वाले लोग होते हैं जो इसकी सवारी खुद खरीद कर करते हैं। हालांकि इसको टेक कर देना जीप का नया वेरिएंट सामने आ रहा है जिसे भारती बाजार में आगामी 22 अप्रैल को उतारा जा रहा है। अब आप समझ गए होंगे कि हम किस SUV की बात कर रहे हैं, जी हां हम जीप रैंगलर SUV का फेसलिफ्ट मॉडल की बात कर रहे हैं।
आपको बता देगी है नया मॉडल अपने धांसू लोग के साथ भारतीय बाजार में उतरने जा रहा है कुछ तस्वीरें इसकी वायरल हुई थी जिसके बाद से इसका इंतजार कर रहे हैं और आप 22 अप्रैल को इस वेरिएंट को मार्केट में उतार जा रहा है।
वही बताया गया कि इस मॉडल मेंरैंगलर फेसलिफ्ट में नया डिजायइन और कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें ऑल-ब्लैक ग्रिल मिलेगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें सात-स्लैट डिजाइन शामिल हैं। ग्लोबली रैंगलर में 17 से 20 इंच तक के 10 अलग-अलग एलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें मल्टी रूफ ऑप्शन भी हैं। जो इसे अपने आप में बेहद ही खास बनाते हैं।जीप रैंगलर फिलहाल दो वैरिएंट अनलिमिटेड और रूबिकॉन में आती है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमतें 62.65 लाख रुपए और 66.65 लाख रुपए है।