अंबेडकर जयंती के अवसर पर केंद्रीय जेल रीवा से आज 12 कैदियों को रिहा कर दिया गया है यह सभी कैदी धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे जेल नियम के अनुसार जिन्होंने सजा के रूप में 14 साल और माफी मिलकर 20 साल का कारावास भुगत लिया है ऐसे12 कैदी आज जेल से रिहा किए गए हैं।
इस दौरान एक पात्र कैदी की रिहाई में उस समय बाधा उत्पन्न हो गई जब हाई कोर्ट से जमानत की अपील वापस न लेने की वजह से उसे रोक दिया गया।जिन कैदियों को जेल से रिहा किया गया है उनके परिजनों को रिहाई की सूचना पहले ही भेज दी गई थी जिनके इंतजार में परिजन जेल के बाहर बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे।
जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि एक कैदी ने हाई कोर्ट में अपनी जमात की अपील वापस नहीं ली है जिसकी वजह से उसकी रिहाई नहीं हो रही है जबकि इस कैदी को रिहाई की पात्रता भी थी।
इस अवसर पर जिन कैदियों को रिहाई मिली है उनमें योगेंद्र सिंह रामस्वरूप धन्नू कोल राधेश्याम वैश्य राजेश्वरी वैश्य श्याम सुंदर रमेश सिंह सीताराम पाव गोपाल सिंह शंकर सिंह अशोक कुमार द्विवेदी तथा राजू मेहरा शामिल है
इन सभी कैदियों को शासन के नियमानुसार आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर जेल से रिहा कर दिया गया है