Super Speciality Hospital Rewa: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को मिल रहे सुगम ईलाज के चलते अब यहां लोगो का भरोसा बढ़ता जा रहा है, मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। केवल रीवा ही नहीं रीवा व शहडोल संभाग सहित अन्य जिला व राज्य के लोग यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में पर्ची काउंटर में भीड़ बढऩे लगी है, इस समस्या को देखते हुए दूसरी ओर भी तीन पर्ची काउंटर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बनाए गए थे, हालांकि या तो जानकारी के आभाव या फिर इधर का पर्ची काउंटर चिकित्सकों के चेंबर के सामने होने के कारण मरीज ज्यादा तक इधर ही रहते है।
Super Speciality Hospital Rewa:इससे दूसरी ओर का पर्ची कांउटर खाली पड़ा रहता है। कई बार तो यहां से कर्मचारी गायब भी रहते हैं। हैरानी इस बात की है कि पर्ची काउंटर पर मरीजों को इधर-उधर करके व्यवस्थित करने वाले गार्ड भी उनको उक्त आशय की जानकारी नहीं देते कि वह दूसरे ओर बने पर्ची काउंटर का लाभ ले सकते हैं।
दवा के लिए मात्र दो काउंटर
Super Speciality Hospital Rewa:बता दें कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्ची काउंटर तो बना दिए लेकिन दवा के लिए मात्र दो पर्ची काउंटर ही उपलब्ध है। जिसमें मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, यहां मरीजों को परेशान होना पड़ता है। इस व्यवस्था की ओर यदि प्रबंधन ध्यान दे तो मरीजों को आसानी से दवा मिलने लगेगी।
०००००००००००००००