5th-8th MP Board Result: 25 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार हुआ खत्म! इस प्रक्रिया से आपका रिजल्ट आप देख सकते हैं….
MP BOARD RESULT OUT NEWS:मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश भर के 25 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है ऐसे में यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है जिनके बच्चे पास में और आठवीं की परीक्षा इस वर्ष दिए हैं वह अपना रिजल्ट किस प्रकार से देखेंगे यह हम आपको बताने जा रहे हैं। पश्चिमी और आठवीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही आप आसानी से देख सकते हैं।
MP BOARD RESULT 5TH 8TH:आपको बता दे कि बीते मार्च माह में 6 मार्च से 14 मार्च के बीच पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं सफल हुई थी इसके बाद इस परीक्षा में शामिल करीब 25 लाख से अधिक छात्रों की कॉपियों का अध्ययन विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष आयोजित हुई पांचवी की बोर्ड परीक्षा में छात्रों का परिणाम 82.7 प्रतिशत रहा। वही आठवीं कक्षा के छात्रों का परिणाम 76.9 प्रतिशत रहा। इस वर्ष इससे ज्यादा अच्छा परिणाम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सबसे पहले छात्र-छात्राओं को एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको पांचवी और आठवीं दो में से एक कक्षा के रिजल्ट का चयन करना पड़ेगा रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज मिलेगा इस नए पेज पर आप रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं इतना ही नहीं इस रिजल्ट को प्रिंट के माध्यम से आप हार्ड कॉपी भी निकाल सकते हैं।रिजल्ट को लेकर R.MAHESWARI ( अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र ) ने कहा कि RESULT जारी करने से पहले चेक किया जा रहा है कि कहीं कोई गलती तो नहीं रह गई है। कॉपियों की CHEAKING सही ढंग से हुई है या नहीं, इसलिए रैंडम कॉपी चेक की जा रही है। दो लाख से ज्यादा कॉपियों की रैंडम चेकिंग की जाएगी। रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है RESULT इसी महीने के तीसरे सप्ताह तक जारी किया जाएगा।