रीवा। जिले भर में पानी की गोरखधंधा बढ़ता जा रहा है, शुद्ध पानी के नाम पर अमानक पेयजल लोगो के बीच में वितरित किया जा रहा है। खाद्य विभाग की टीम सहित जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैँ। वहीं अब इस मामले को लेकर रीवा पैक्ड ड्रिकिंग वाटर एसोसिएशन बोर्ड द्वारा कलेक्टर को शिकायत की गई है और रीवा के कुछ चिंहित ड्रिकिंग वाटर सप्लायर के नाम देते हुए उन पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा अमानक पेयजल का वितरण किया जा रहा है जो लोगो की जान से खिलवाड़ जैसा है।
उक्त शिकायत अमृत पानी, एक्टिव पानी, प्योर जल, कुमकुम एक्वा, स्विस माउटेन, अंबर नीर व सोनांचल पानी वालो द्वारा की गई है। बता दें कि इन दिनो वैवाहिक सीजन शुरु हो गया है और पेयजल की खपत बढ़ गई है, जिससे ऐसे लोगो का गोरखधंधा और बढ़ गया है जो अमानक पेयजल की सप्लाई कर रहे हैं।
देखिए शिकायत में क्या कहा और किसके हैं नाम…