रीवा। शहर के वार्ड क्रमांक 15 में रतहरा तालाब का सौंदर्यीकरण करने के बाद उसको जनता के सुपुर्द तो कर दिया गया लेकिन इस बड़ी सौगात को अब निगम अधिकारी भूलने लगे हैं। हालात यह है यहां आने वाले पर्यटको को अब इसकी सुंदरता कम यहां गाजर घास और बड़े-बड़े चारे-घास ज्यादा दिखते हैं। इस तालाब के संरक्षण को लेकर वार्ड क्रमांक 15 के पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद व एमआईसी सदस्य के पति अशोक कुमार झब्बू मांग कर रहे हैं।
उन्होंंने हाल में निगमायुक्त से शिकायत करते हुए कहा कि रतहरा तालाब में बड़ी-बड़ी गाजर घास उग चुकी है, जिसके चलते इसकी सुंदरता बिगड़ रही है। हैरानी इस बात की है कि करोड़ो खर्च कर इस तालाब का कायाकल्प किया गया और इसकी बात करते स्थानीय नेता मंत्री भी नहीं थकते और इसे बड़ी सौगात बताते है लेकिन निगम प्रशासन इसके प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है।
गंदगी देखकर लोगो ने भी आना कम कर दिया है, नहीं तो यह सुबह-सुबह लोगो के घूमने के लिए अच्छा स्थान बन चुका था वहीं तालाब में आस-पास के सैकड़ो घरों का गंदा पानी भी समा रहा है और तालाब के पानी को प्रदूषित कर रहा है। अब देखना यह है कि ननि प्रशासन इस सौगात को संभाल पाने के लिए कितना काम कर पाता है।बताया गया कि तालाब में लगी स्ट्रीट लाइटे भी चोरी कर ली गई है, इसके अलावा आस-पास की लाइटो को भी चोर लेे गए पोल को तोड़ दिया गया है, जो बड़ा नुकसान है।
००००००००००००००