खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित एथलेटिक्स राज्य अकादमी विभाग की अति महत्वपूर्ण योजना है, राज्य अकादमी में प्रवेश हेतु वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त प्रतिभा चयन कार्यक्रम आगामी 15 एवं 16 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में मुख्य प्रशिक्षक के नेतृत्व में समिति द्वारा प्रतिभा चयन किया जाएगा। उपरोक्त विधाओं में भाग लेने वाले उत्सुक खिलाड़ी जो स्कूल गेम्स, जूनियर, सीनियर, ओपन नेशनल और ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी एवं अतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी टॉल और टेलेन्टेड (6 फीट ऊंचाई और उससे ज्यादा) चयन ट्रायल हेतु पात्र होंगे। ऐसे बालक/बालिका खिलाड़ी जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक न हो, (आयु की गणना 01 अप्रैल 2024 । से) की जाएगी।
तीन चरण की होगी प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों पहला फिजिकल टेस्ट, दूसरा स्किल टेस्ट और तीसरा मेडिकल टेस्ट में की जाएगी। चयन में वाले प्रतिभागियों को आयु, मूल निवासी/स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र एवं अधार कार्ड लाना अनिर्वाय होगा तथा आने-जाने का किराया एवं आवास, भोजन व्यवस्था स्वयं करनी होगी।अधिक जानकारी के लिए रीवा कार्यालय में मो. 9669012672 एवं भोपाल के निम्नानुसर मोबाइल नं. 8815253507, 9893759017, 9424743956 कर सकते हैं।
इन खेलों के लिए होगा चयन
एथलेटिक्स की 100 मी., 400मी., 800मी., 1500मी., 3000मी., 5000मी., स्टीपल चेस, 100 मी. हर्डल, 3000मी. रेसवॉक, हाई जम्प, लॉग जम्प, ट्रिपल जम्प, पोल वाल्ट, शाटपुट, डिस्कस, हेमर थ्रो, जेवलीन श्रो) विधाओं के लिये खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
निःशुल्क मिलेंगी सभी सुविधाएं
एम के धौलपुरी संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी रीवा द्वारा बताया गया है कि जिस छात्र/छात्राओं का एथलेटिक्स खेलअकादमी भोपाल के लिए चयन होता है, तो खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय अधोसरचना एवं उपकरण, उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण, उच्च स्तरीय स्पोर्ट्स साइंस सेंटर, निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट एक्सपोजर इत्यादि आवश्यक सुविधायें निःशुल्क व्यवस्था शासन के द्वारा की जाती है।
6 एथलेटिक्स राज्य एकेडमी के लिए ट्रॉयल होना है, भोपाल में 15 और 16 अप्रैल को ट्रॉयल होगा। चयन होने पर सभी सुविधाएं निःशुल्क मिलेगी। इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
एमके धौलपुरी, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी रीवा