रीवा। शहर में पेयजल की समस्या गर्र्मी बढते ही होने लगी है, इसको दुरुस्त करने का प्रयास निगम के जिम्मेदार अधिकारी कर तो रहे हैं लेकिन फिलहाल जनता को राहत नहीं मिल रही है सबसे अधिक समस्या घरों में गंदा पानी आने की है। बुधवार को पानी सप्लाई व ट्रीटमेंट के संबंध में जांच करने कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी कुठुलिया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उनके द्वारा अनुबंधित कंपनी प्राइवेट कंपनी सीएमआर द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया और उपस्थित कर्मचारियों से प्लांट के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। जहां कमियां मिली वहां कर्मचारियों को फटकार भी लगाई गई और सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
प्लांट में पानी पीकर की जांच
बता दें कि कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी द्वारा पहले तो कर्मचारियो से पानी के ट्रीटमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई, इसके बाद ट्रीटमेंट के बाद निकलने वाले शुद्ध पानी को पीकर जांच की गई। जहां कार्यपालन यंत्री ने पाया कि प्लांट में ट्रीटमेंट के बाद निकला पानी और घरों में पहुंच रहे शुद्ध पेयजल में बड़ा अंतर है। उन्होंने बताया कि प्लांट से तो पेयजल को ट्रीटमेंट कर सप्लाई की जाती है और टंकियों में भी क्वालिटी यही रहती है लेकिन वार्डो में सप्लाई के दौरान पानी की गुणवक्ता में बदलाव हो जाता है। समस्या वार्डो में हो रही डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में आ रही है जिसे अब वार्ड वार सर्वे कराकर सुधार कराया जाएगा।
इनटेक निर्माण का लिया जायजा
बता दें कि रॉनी तालाब वॉटर फिल्टर प्लांट के बिछिया स्थित रॉवाटर को बंद इसे कुठुलिया में स्थापित किया जाना है। जिसके निर्माण के लिए जगह चिंहित की गई है। कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया गया और निर्माण होने वाले इनटेक निर्माण की जानकारी ली गई। लैब टेस्टिंग का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारी से रिपोर्ट भी देखी गई और टेस्टिंग ठीक से हो रही है या नहीं इसका परीक्षण करने के लिए दोबारा टेस्टिंग भी कराई। बता दें कि हाल ही में कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी को पीएचई का प्रभार की सौंपा गया है।
वार्डाे में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायते लगातार आ रही हैं, बुधवार को कुठुलिया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी हैं, अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार वार्डो में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में समस्यायों के चलते पानी गंदा पहुंच रहा है। सर्वे कराकर जल्द सुधार कराया जाएगा ताकि जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
एचके त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री नगर निगम।
००००००००००