वीरेंद्र सिंह सेंगर(बबली)रीवा। फर्जी अपराध रचने का रीवा गढ़ माना जाता है। लूट, चोरी तो ठीक है हत्या जैसे संगीन अपराध की कहानी रचने में रीवा के बुद्धिजीवियों के पास कलायें अच्छी है। ऐसा नहीं है कि पुलिस उनके पैतरों को नहीं जानती लेकिन शिकायतकर्ता पुलिस पर इस कदर हावी होता है कि पुलिस भी सोचने को मजबूर हो जाती है। साधारण मारपीट पर लूट और दुर्घटना में हुई मौत पर हत्या का आरोप लगाने की प्रथा सी चल निकली है। हाल ही में सीधी जिले से प्रेमी संग भागी महिला के परिजन एक लाश को ही उसी की लाश होने का दबाव पुलिस पर बनाकर महिला के प्रेमी पर हत्या का अपराध दर्ज करवाने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिये थे। गनीमत रही कि पुलिस ने अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए उक्त आशिक पर हत्या का अपराध दर्ज नहीं किया, ये अलग बात है कि इस नौटंकी में महिला के प्रेमी को तूफानों के उस दौर में पुलिस की निगरानी में रहना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में एक नया तमाशा सामने आया जिसमें चोरी के अपराध में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने पति-पत्नी प्रायोजित तरीके से कोतवाली टीआई जेपी पटेल को बदनाम करने की साजिश रच डाली। कोतवाली में बैठे टीआई कुछ समझ पाते की साजिशकर्ता कुलदीप सोनी और उसकी पत्नी अनुराधा सोनी अपने मंसूबे में कामयाब हो गई। मामला दो दिन पुराना है जो अब सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा। आश्चर्य तो तब हुआ जब उक्त वीडियो को वायरल करने वाले ने अपनी वाहवाही लेने एंव टीआई से दुश्मनी भंजाने के लिए पत्रकारिता को ही कलंकित कर दिया।
टीआई की बेइज्जती करने आरती की थाली लेकर पहुंचे कोतवाली: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चोरी का मामला तीन महीने पहले का है, उन दिनों कोतवाली के प्रभारी रूपलाल उड़के हुआ करते थे। फरियादी अनुराधा सोनी पति कुलदीप सोनी की शिकायत पर 28 अक्टूबर 2023 3 को आरोपी अर्पित सोनी एंव मकेश सोनी के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया था। घटना की जांच चल ही रही थी कि टीआई कोतवाली रूपलाल उइके का रीवा से तबादला हो गया और राजनीति के दरवाजे से होते ही टीआई जेपी पटेल समान थाना से कोतवाली के प्रभारी बन गये। वे यह भूल गये थे रीवा राजनीतिज्ञों को गढ़ है, यहां घर-घर चाणक्य पैदा होते है। इसी चाणक्य के शिकार कोतवाली टीआई हो गये। घटना के तीन माह बाद दो दिन पूर्व कुलदीप सोनी अपनी पत्नी अनुराधा सोनी एवं वीडियो बनाने के लिए दो चार लड़को के साथ कोतवाली जा पहुंचा। कोतवाली के गेट से ही मोबाइल का कैमरा खोल दिया और अनुराधा सोनी हाथ में पूजा की थाली और फूलों की माला लेकर टीआई के कक्ष में घुस गई। पहले तो टीआई सोचे की महिला सम्मान करने आई है लेकिन पल भर में उनके दिमाग की घंटी बज गई तब तक कुलदीप के साथ आये लोगो ने वीडियो बना लिया, जिसमें टीआई महिला को यह समझाते नजर आ रहे है कि मुझे सम्मान की जरूरत नहीं है। टीआई ने कुलदीप सोनी के साथ आये युवको को समझाते हुए थाने के बाहर कर दिया लेकिन मोबाइल में कैद वीडियो को डीलिट नहीं कर पाये। जो वीडियो अब टीआई जेपी पटेल को बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।
चांदी चोरी का लगाया था आरोप हाईकोर्ट ने दे दी जमानत: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताते चले कि कुलदीप सोनी की फोर्ट रोड स्थित गहना गुरिया नाम से ज्वेलर्स की दुकान है। कुलदीप सोनी के यहां अर्पित सोनी और मुकेश सोनी कर्मचारी के रूप में काम करते थे। कुलदीप सोनी का आरोप है कि उनके कर्मचारियों ने 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 के बीच उनकी दुकान से 3 किलो 8 सी ग्राम चांदी चुरा ले गये। चोरी की डायरी जब टीआई जेपी पटेल के हाथ लगी तो चोरी के संदेही अर्पित और मुकेश सोनी को पकड़ने दबिस देनी शुरु कर दी। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण सदेही न्यायालय की शरण में गये और सोमवार के दिन उच्च न्यायालय ने चोरी के दोनो सहेहियो का अग्रिम जमानत का लाभ दे दिया।