रीवा। जिले का अग्रणी मॉडल साइंस महाविद्यालय का उन्नयन पीएम उत्कृष्ट कॉलेज के रुप में होगा। ऐसे ही, नवीन जिला मऊगंज का शहीद केदारनाथ महाविद्यालय को भी पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है। इन दोनों महाविद्यालयों में आवश्यकता के अनुसार नवीन अधोसंरचना विकास के लिए 6-6 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, इन दोनों महाविद्यालयों में 37-37 शिक्षकों के नवीन पद स्वीकृत किए गए हंै।
इन पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालयों को बहुसंकायी बनाया जायेगा। अर्थात् अभी मॉडल साइंस में केवल विज्ञान संकाय के छात्रों को प्रवेश मिलता रहा। अब पीएम उत्कृष्ट कॉलेज होने पर कला संकाय के छात्रों को भी प्रवेश मिल सकेगा तथा संबंधित संकाय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरु होंगे। मॉडल साइंस में कला संकाय में पढ़ाई आरम्भ कराने विभाग ने उक्त नवीन पद स्वीकृत किए हैं। जबकि मऊगंज महाविद्यालय में पहले से कला व विज्ञान संकाय है। इन दोनों संकाय में 37 नवीन पद स्वीकृत कर शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जायेगी। इसके अलावा, तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के पद भी स्वीकृत हुए हैं, जिन्हें फिलहाल आउटसोर्स के जरिये भरा जायेगा।