रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की 18 वर्ष से कम आयु की महिला खिलाडिय़ों की अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रीवा संभाग की क्रिकेट टीम की घोषणा संभागीच चयनकर्ताओं आशीष मिश्रा, धीरेन्द्र शुक्ला एवं निशी मिश्रा के द्वारा की गई है। जिसमें रीवा जिले का प्रतिनिधित्व करने वाला आलराउंडर अर्चिता सिंह को कप्तान बनाया गया है। घोषित टीम इस प्रकार से है। जिसमें अर्चिता सिंह (कप्तान), दीप्ति सिंह (उप कप्तान), महक सिंह , रिया मिश्रा , ऋचा सिंह, आसमां साहू , प्रिया सिंह , साक्षी त्रिपाठी, अंशिका पाण्डेय, समृद्धि त्रिपाठी , जानकी साकेत, ऊर्वी पाण्डेय, ज्योत्सना पाण्डेय, प्रियंका तिवारी एवं दीपांशी शुक्ला। निशी मिश्रा (कोच) एवं पूजा मिश्रा ( ट्रेनर/मैनेजर)। रीवा की यह टीम आज से आरंभ हो रही प्रतियोगिता के पहले मैच में उज्जैन के खिलाफ खेलेगी।
रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में स्व.एमवाय मेमोरियल अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप ‘एÓ के दूसरे दौर के मैच आज से रीवा के दो क्रिकेट मैदानों एमपीसीए क्रिकेट मैदान एवं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम पर खेले जायेंगे। आरडीसीए के सह-सचिव अरूण शुक्ला के द्वारा उक्त जानकारी देते हुये बताया गया कि यह प्रतियोगिता सीनियर खिलाडिय़ों के बीच खेली जाती है। अत: इसमें प्रदेश के सभी जाने-माने खिलाड़ी भाग लेते हैं, रीवा में ग्रुप ‘एÓ के मैच खेले जा रहे है। इस ग्रुप के पहले राउंड के 2 मैच 3 से 6 अप्रैल के बीच खेले जा चुके हैं। जिनमे उज्जैन ने रीवा को तथा इन्दौर ने नर्मदापुरम की टीम को पराजित किया था। आज से दूसरे दौर के दो मैच आरंभ हो रहे है। जिसके अतंरगर्त मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट मैदान में मेजबान रीवा एवं इन्दौर संभाग की टीमों के बीच मैच होगा।
जिसमें भोपाल के विजेन्द्र सिंह परिहार एवं शहडोल के सचिन पाराशर अंपायर होंगे। जबकि स्कोरर रीवा के विकास सिंह रहेंगे । मैच के आब्र्ज्वर के रूप में जबलपुर के राजेन्द्र सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है। पूर्व रणजी खिलाड़ी जबलपुर के अजय राजपूत को इस मैच हेतु बतौर चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में गत दो वर्षो की विजेता उज्जैन का मुकाबला नर्मदापुरम से होगा। जिसमे इन्दौर के राहुल सतवास्कर एवं रवि शर्मा अंपायर होंगे। पवन तिवारी इस मैच में बतौर स्कोरर नियुक्त किये गये है, जबकि इन्दौर के श्याम दुबे मैच के आब्र्ज्वर होंगे। शहडोल के जफर अली चयनकर्ता के रूप में इस मैच में उपस्थित रहेंगे। आयोजक रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा मैचों के सफल आयोजन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। और नगर के खेल प्रेमियों से अनुरोध किया गया है, कि वे मैचों के दौरान दोनो मैच स्थलों पर पहुॅच कर उत्कृष्ट क्रिकेट का आनंद उठाये।
०००००००००००००