सीधी। महानगरों की तर्ज पर अब अपने रीवा संभाग के सीधी जिले में भी लोग लिंग परिवर्तन कराने लगे हैं। हालांकि पहले यह विदेश में सुनने को मिलता था, धीरे-धीरे यह प्रचलन अपने भारत में भी सुनने व देखने को मिलने लगा। धीरे-धीरे अब यह ऐसे जिलों में भी पसारने लगा है जहां ऐसे प्रचलन की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। हालांकि हालांकि बढ़ते आधुनिकता के दौर में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
हाल ही में देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में चौकाने वाले सामने आए हैं। जहां रीवा और शहडोल संभाग के सातों जिलों में फीमेल सेक्स वर्कर और गे की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं इस रिकॉर्ड में ऐसे लोग भी दर्ज हैं जिन्होंने लिंग परिवर्तन कराया है। हालांकि लिंग परिवर्तन करने वाले केवल अभी सीधी जिले में ही सामने आए हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में बड़ा खुलासा यह भी हो रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लिंग परिवर्तन भी करा रहे हैं। सीधी में ऐसे लोगों की संख्या 78 है, जो पुरुष से महिला व महिला से पुरुष बने हैं। हालांकि पुरुष से महिला बनने वालों की संख्या इनमें अधिक है। रीवा व शहडोल संभाग में सीधी ही एक ऐसा जिला है जहां ऐसे लोग रजिस्टर्ड हैं, अन्य जिलों का रिकॉर्ड आंकड़ों में शून्य है।