देश की नंबर वन चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कुछ कारो में बड़ी समस्या सामने आई है, अब कंपनी द्वारा इन कारों को रिकॉल करके वापस मंगाई जा रहा है। ऐसी 16041 यूनिट में समस्या की बात सामने आई है जिन्हें अब करके वापस मंगाई जा रहा है। गाड़ियों के वापस आने के बाद उनकी तकनीकी गड़बड़ियों को दूर किया जाएगा। यदि आप भी मारुति सुजुकी की BALENO और WAGON R चला रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी उपयोगी है।
जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा जिन कारों को वापस बुलाया है उसमें BALENO की 11851 यूनिट और WAGON R की 4190 यूनिट शामिल हैं। अब हम आपको जो खास बात बताने जा रहे हैं वह आपके लिए काफी उपयोगी है और आपको इस बात का ध्यान भी रखना होगा। दरअसल MARUTI SUZUKI COMPANY की माने तो जुलाई 2019 से लेकर नवंबर 2019 के बीच में तैयार की गई इन दोनों कारों की यूनिट्स में ही तकनीकी खराबी सामने आई है। तो यदि आपके पास भी इन बीच में तैयार की गई यूनिट है तो आप मारुति सुजुकी से संपर्क करके इसमें सुधार कर सकते हैं।
जो तकनीकी खराबी सामने आ रही है उसमें फ्यूल पंप मोटर में कुछ समस्या है जिससे कर चलते-चलते अचानक बंद हो जाती है और इंजन के स्टार्ट होने में भी समय लगता है। इसके सुधार के लिए ही कंपनी द्वारा कारों को रिकॉल किया गया है।
यदि आप भी इस रिकॉल के संबंध में जांच करना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं कि जिन गाड़ियों को रिकॉल किया गया है, उसमें आपकी गाड़ी शामिल है कि नहीं। हालांकि मारुति सुजुकी की माने तो जिन गाड़ियों को रिकॉर्ड किया गया है उनसे फोन ईमेल और मैसेज के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। आप अपने नजदीकी डीलर से भी इस संबंध में संपर्क कर सकते हैं। यदि आपकी कर इस रिकॉल का हिस्सा है तो आपकी सर्विस मुफ्त की जाएगी।