रीवा.ण्जिले भर में लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र दर्ज किए जा रहे हैं। इस योजना में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस दिन शासकीय अवकाश होने के कारण पूर्व में पोर्टल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन पत्र दर्ज करने का अंतिम दिन होने के कारण 30 अप्रैल रविवार को भी आवेदन पत्र दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रातरू 8 बजे से रात 9 बजे तक आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी केन्द्रों में शिविर लगाकर पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र दर्ज किए जाएंगे।
n
nn
nn
nजिले में 26 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना के 347278 आवेदन पत्र दर्ज
nn
रीवा. शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 5 मार्च से आरंभ की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं। आवेदन पत्र भरवाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले में 26 अप्रैल को शाम 5 बजे तक लाड़ली बहना योजना के 347278 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। इस दिन रविवार अवकाश होने के बावजूद भी सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे।
n कलेक्टर ने बताया कि 26 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जनपद पंचायत गंगेव में 32040ए हनुमना में 36546ए जवा में 30709ए मऊगंज में 25900ए नईगढ़ी में 25391ए रायपुर कर्चुलियान में 36014ए जनपद पंचायत रीवा में 37429ए जनपद पंचायत सिरमौर में 39943 तथा जनपद पंचायत त्योंथर में 31929 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर निगम रीवा में विभिन्न वार्डों में लगाए गए शिविरों में 24950 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराए गए। सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शिविर लगाए गए। इन शिविरों में नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 1469ए चाकघाट में 1616ए डभौरा में 2909ए गोविंदगढ़ में 1884ए गुढ़ में 2325 तथा नगर परिषद हनुमना में 2467 आवेदन पत्र भरवाए गए। नगर परिषद मनगवां में 2195ए मऊगंज में 3469ए नईगढ़ी में 1691ए सेमरिया में 2089ए सिरमौर में 1680 तथा नगर परिषद त्योंथर में 2633 आवेदन पत्र भरवाए गए। सभी उचित मूल्य की दुकानोंए कॉमन सर्विस सेंटर तथा कियोस्क केन्द्रों में महिलाओं के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है।
nn
nn
nn
कटनी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन करने और ई. केवायसी के माामले में कटनी जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। राज्य शासन द्वारा जारी जिलों की ग्रेडिंग में कटनी अव्वल है। जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अवि प्रसाद नें इस कार्य में लगी टीम कटनी को बधाई और शाबाशी दी है। श्री प्रसाद ने इस कार्य में जनप्रतिनिधियों एवं मीडियों से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया है। प्रदेश में प्रथम स्थान की उपलब्धि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा हर दिन योजना की समीक्षा की वजह से हासिल हुई है। श्री प्रसाद ने शासकीय कर्मियों की कड़ी मेहनत और लगनशीलता की सराहना की है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जिले को मिले लक्ष्य 1 लाख 81 हजार 502 के विरूद्ध दो लाख 18 हजार 261 महिला हितग्राहियों का आवेदन पत्र भरा जा चुका है जबकि ई.केवायसी के मामले में करीब 90 फीसदी कार्य पूर्ण कर की रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल कर प्रदेश के सभी 52 जिलों में पहला स्थान अर्जित किया है। प्रथम स्थान पर कटनी को लाने में दिये गये योगदान एवं इस पूरी प्रक्रिया में लगे शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने शाबाशी दी है। कलेक्टर नें इस कार्य में लगे सभी मैदानी अमले पंचायत सचिव, पटवारी ग्राम रोजगार सहायक, पर्यवेक्षक आंगनबाडी कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों के योगदान की खास तौर पर सराहना की है।
nn
nn
nn
nn
nn
nकटनी। बड़वारा थाना पुलिस पर फिर पीडि़त की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है। मारपीट के प्रकरण में शिकायत लेकर थाना पहुंचे युवक की पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी। शिकायत पर एफआईआर दर्ज न होने से परेशान युवक ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से सोमवार दोपहर जहर का सेवन कर लिया। युवक के जहर खाने की जानकारी लगते ही परिजनों ने डॉयल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में दाखिल कराया जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने के कारण युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अस्पताल में भर्ती पीडि़त भनपुरा ग्राम निवासी प्रदीप कुमार महोबिया 35 वर्ष ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से उसकी पत्नी उमरिया स्थित अपने मायके में रह रही है। कई बार उसे लाने का प्रयास भी किया लेकिन वह आने से इंकार कर रही है। पिछले शुक्रवार जब पत्नी को लेने उसके घर पहुंचा तो उसके भाई गुड्डू एवं उसके अन्य सहयोगियों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। वह किसी तरह वहां से बचकर निकला और कटनी पहुंचा। प्रदीप ने बताया कि मारपीट की शिकायत लेकर रविवार को बड़वारा थाना गया था। मैने बताया था कि वे लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, मेरी जान को खतरा है लेकिन पुलिस ने मेरी एफआइआर दर्ज नहीं की। जब न्याय की उम्मीद खत्म होते नजर आई तब मैंने आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर का सेवन कर लिया।
nथाना प्रभारी ने कहा मामले की जांच चल रही है : इस संबंद्ध मे रश्मि सोनकर थाना प्रभारी, बड़वारा ने जानकारी मे बताया कि रविवार को आवेदन लेकर प्रदीप महोबिया थाना आए थे। उस वक्त मैं वीआईपी ड्यूटी पर थी। स्टॉफ ने फोन कर सूचना दी थी। सोमवार को मामले की जानकारी ली गई। उनका दहेज प्रताडऩा को लेकर केस चल रहा है। आवेदन लेने व समझाइश देने के बाद भी प्रदीप ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
nn
nn
nn
nn
कटनी। भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बहोरीबंद बस स्टैंड में एकत्रित होकर बहोरीबंद थाना परिसर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी अर्चना जाट को सस्पेंड करने की बात कही है और साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा बहोरीबंद थाना प्रभारी पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। फरियादीयों की शिकायत को थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता से न लेकर आरोपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया गया। रविदास जयंती के मौके पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा संत रविदास जी की तस्वीर को फाड़ कर माहौल को खराब किया गया था जिसकी शिकायत थाना बहोरीबंद में दर्ज कराई गई थी। साथ ही ग्राम डीहुटा के रामेश्वर पटेल के पुत्र विकास की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करने में भी आनाकानी की गई थी। 3 दिन बाद एनकेजे थाना अंतर्गत गुमशुदा की लाश बरामद हुई थी जिससे क्षेत्रवासियों में थाना प्रभारी को लेकर आक्रोश था कि अगर समय रहते कार्यवाही की गई होती तो सायद यह घटना ना घटित होती। ऐसे ही अन्य मामलों को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी ने बहोरीबंद थाना का घेराव करते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
nn