रीवा। डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.एमवाय मेमोरियल अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप ‘एÓ के अंतर्गत रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम मैदान में इन्दौर एवं नर्मदापुरम की टीमों के बीच खेले जा रहे मैच के चौथे एवं अंतिम दिन के खेल में नर्मदापुरम की टीम ने फालोंआन के बाद अपनी दूसरी पारी में बेहद संधर्षपूर्ण बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया पर उसके बावजूद भी उसे इन्दौर के हांथों 9 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा। इस मैच में इन्दौर ने पहली पारी में 338 रनो की लीड प्राप्त की थी तथा नर्मदापुरम को फालोआन देते हुये दूसरी पारी खेलने को मजबूर किया था। परंतु मैच के तीसरे और चौथे दिन के खेल में नर्मदापुरम के बल्लेबाजों द्वारा दूसरी पारी में जिस तरह का जुझारू प्रदर्शन किया गया वह काबिले तारीफ रहा।
नर्मदापुरम की दूसरी पारी के खेवनहार रहे तनय जैन जिन्होने 452 मिनट तक बल्लेबाजी की तथा 340 गेंदों का सामना करते हुये 24 चौकों एवं 2 छक्को की मदद से 186 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी वजह से नर्मदापुरम की टीम 147 ओवरों तक बल्ल्ेबाजी करने के बाद 456 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। तनय जैन के 186 रनों के अतिरिक्त नर्मदापुरम की ओर से राहुल चंद्रौल ने 61 रन, आर्यन देशमुख ने 51 रन, अखिल निगोटे ने 41 रन एवं रित्विक दीवान ने 33 रन बनाये। इन्दौर की ओर से पुनीत दाते ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये जबकि सागर सोलंकी को 2 विकेट मिले।
पहली पारी की 336 रनों की लीड को घटाने के बाद कुल 121 रनों का लक्ष्य इन्दौर के सामने था जिसे उन्होने आसानी के साथ एक विकेट खोकर बना लिया और 9 विकेटों से जीत दर्ज की। नर्मदापुरम की दूसरी पारी में चंचल राठौर ने 46 रन एवं रणजी खिलाड़ी हर्ष गवली ने नाबाद 42 रन बनाये। इस जीत के साथ ही इन्दौर ने 6 अंक प्राप्त किये। मैच के समाप्त होने के बाद मैच आब्र्ज्वर बैतूल के अनिल दत्त दीक्षित एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय के द्वारा इन्दौर के चंचल राठौर एवं नर्मदापुरम के तनय जैन को संयुक्त रूप से मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार दिया गया।
साथ ही मैच में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले नर्मदापुरम के मध्यम तेज गेंदबाज रित्विक दीवान को मैच बाल प्रदान की गई। इन्दौर के सागर सोलंकी एवं नर्मदापुरम के राहुल चंद्रौल को श्रेष्ठ फील्डर के रूप में सम्मानित किया गया। इस प्रकार रीवा में पहले राउंड के मुकाबलों के समाप्त होने पर उज्जैन की टीम 7 अंको के साथ पहले स्थान पर है, वहीं 6 अंकों के साथ इन्दौर की टीम दूसरे स्थान पर है जबकि बिना किसी अंक के नर्मदापुरम एवं रीवा की टीमें क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर है। दूसरे राउंड के मैच 2 दिनों के विश्राम के बाद 9 अप्रैल से आरंभ होंगे, जिसमेे एमपीसीए मैदान में रीवा एवं इन्दौर के बीच तथा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के मैदान में नर्मदापुरम एवं उज्जैन की टीमों के बीच मैच खेला जावेगा।
००००००००००