रीवा से इंदौर, महू को चलने वाली एक्सप्रेस टे्रन का मार्ग आगामी 1 से 3 मई तक परिवर्तित रहेगा। रीवा से इंदौर के बीच इस टे्रन का आवागम मक्सी स्टेशन रेलमार्ग से होगा। उक्त तीन दिवस टे्रन बीना स्टेशन होकर नहीं जायेगी। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना जारी की है। जारी सूचना के अनुसार पमरे अंतर्गत भोपाल-बीना रेलखण्ड पर निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। इस अवधि में पमरे ने अन्य दर्जनभर से अधिक यात्री टे्रन का मार्ग परिवर्तित किया है। इस क्रम में रीवा-इंदौर टे्रन का मार्ग भी 3 दिन के लिए बदला है।
n०००००००००००
nn
n
n8 माह बाद भी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश का पालन नहीं
nरीवा। जिले के सरकारी महाविद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन में हाजिरी देनी है। यह व्यवस्था विगत 1 अक्टूबर से लागू होनी थी परंतु अधिकांश महाविद्यालय व्यवस्था बनाने में विफल रहे। आठ महीने बाद भी जिले के सरकारी महाविद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन की स्थापना नहीं हो पाई है। अग्रणी मॉडल साइंस महाविद्यालय में बायोमेट्रिक मशीन का संचालन होने लगा है। शेष सभी सरकारी महविद्यालय इस मामले में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। गौरतलब है कि विगत माह विभाग ने सभी महाविद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित करने के निर्देश दिए थे। उक्त कार्यवाही महाविद्यालयों को 30 सितम्बर तक पूरी करनी थी ताकि 1 अक्टूबर से विधिवत बायोमेट्रिक हाजिरी की प्रक्रिया आरम्भ हो सके, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
n
nn
n4 साल पहले भी जारी हुए थे निर्देश
nउल्लेखनीय है कि 4 वर्ष पूर्व भी विभाग ने बायोमेट्रिक मशीन का शिगूफा छोड़ा था। तब सभी महाविद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन की खरीदी हुई, कुछ दिन शिक्षकों, कर्मचारियों ने बायोमेट्रिक में हाजिरी दी। धीरे-धीरे फिर सब पुराने ढर्रे पर आ गया और बायोमेट्रिक मशीन कबाड़ के भाव बेच दी गई। अब एक बार फिर से विभाग ने बायोमेट्रिक मशीन में हाजिरी लेने गम्भीरता दिखाई है लेकिन विभाग के निर्देश को अभी तक महाविद्यालयों ने गम्भीरता से नहीं लिया है।
n
nn
nn
nजनभागीदारी मद से होनी थी खरीदी
nविभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक इस बार महाविद्यालयों के छात्रों की उपस्थिति भी बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज होनी है। आदेश में कहा गया है कि महाविद्यालयों के सभी शिक्षक कर्मचारियों की अब शत-प्रतिशत हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ही दर्ज होगी। इसके लिए जनभागीदारी मद से नियम के तहत महाविद्यालय बायोमेट्रिक मशीन खरीद सकेंगे। विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि किसी भी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में 500 छात्रों के बीच एक बायोमेट्रिक मशीन रखी जाये। 500 से अधिक संख्या होने पर होने प्रति 500 छात्र के हिसाब से और बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था महाविद्यालयों को करनी होगी।
n००००००००००००००
nn