मात्र 36990 रुपए में मिलेगी यह टू व्हीलर बाइक, इधर सस्ती ईवी कार भी मिलेगी….
NexGen Energia Two-Wheeler EV: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली comapny Nexgen Energia ने 36,990 रुपये की price वाली किफायती Two whealer इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि सुनील शेट्टी (उद्यमी और अभिनेता) ने इस Two whealer EV मॉडल का अनवील किया. इसकी कीमत 36,990 रुपये से शुरू होती है. इस प्राइस प्वाइंट के साथ यह कंपनी का सबसे किफायती model है.
NexGen Energia ने कहा, “यह मॉडल आने वाली पीढ़ी के लिए electric whicle को ज्यादा एक्सेसिबल और किफायती बनाने की तरफ जरूरी कदम है.” नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन pieus dwivedi का कहना है कि कंपनी का टारगेट इलेक्ट्रिक व्हीकल को सबके लिए Viable करना हैं ताकि भविष्य के लिए ग्रीन मोबिलिटी को ज्यादा सपोर्ट मिल सके और लॉन्ग ज्यादा से ज्यादा इनका उपयोग करे।
बताया गया कि कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ rupay से ज्यादा की बिक्री करना है और 500 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क स्थापित करने का लक्ष्य है ताकि ईवी सेक्टर में लगभग 50,000 लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तौर पर नोकरी दी जा सके। कंपनी अगले वित्त वर्ष में दुनिया का सबसे किफायती चार-पहिया व्हीकल पेश करने की योजना पर काम कर रही है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये से भी कम होगी। आपको बता दें की जिस प्रकार से कंपनी दावे कर रही है और यह सही होता है तो जनता के लिए यह काफी फायदेमंद होगा और इसका बुरा प्रभाव महंगे वाहन बेचने वाली कंपनियों को होगा।