सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को अरेस्ट कर लिया गया है। मेरठ एसटीएफ राजीव नयन को 2 अप्रैल की रात नोएडा से गिरफ्तार कर कंकरखेड़ा थाने लाई है। राजीव ने एसटीएफ को बताया, रीवा शहर के इटौरा स्थित महादेव शिव शक्ति रिसॉर्ट में 300 कैंडिडेट्स को एक साथ बैठाकर पुलिस का पेपर शाल्व कराया था। इसके एवज में हर कैंडिडेट से 7 लाख रुपए में डील हुई थी। कुछ कैंडिडेट्स ने रुपए दे दिए थे, जो नहीं दे पाए थे।
उनके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट रख लिए थे। राजीव पहले भी एनएचएम घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है। यूपी एसटीएफ एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया, 2 अप्रैल की शाम एसटीएफ को इनपुट मिला था कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाला राजीव नयन मिश्रा नोएडा में है। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा छापे मार कार्रवाई की गई थी और राजू में मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था.
इस फर्जी वाले के तार अब रीवा से जुड़ गए हैं जिसके बाद एसटीएफ का एक दल रीवा आकर इटौरा स्थित महादेव शिव शक्ति रिसॉर्ट किचन बिन करेगा वही यहां लगे सीसीटीवी कैमरे का भी परीक्षण किया जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि आखिर एक साथ इतने सारे लोगों को परीक्षा देने के लिए या रुकने के लिए इस रिजॉर्ट को संचालक द्वारा किन परिस्थितियों में दिया गया था और कितने दिन यहां यह सभी कैंडिडेट रुके हुए थे।