सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
13 माह के नवजात बच्चे की बाल्टी में डूबकर हुई मौत.!!
nn
nn
यदि आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपके लिए है ।
nn
यह बहुत आवश्यक जानकारी है। उनकी सुरक्षा के हित में।
nn
nn
हाल ही में एक ऐसी घटना हम सबके सामने आई है ।
nn
जिसमें खेलते खेलते बच्चा बाल्टी में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
nn
nn
यह मामला भोपाल के कोलार थाना अंतर्गत बड़ी मस्जिद के सामने गेहूं खेड़ा में एक 13 महीने के नवजात बच्चे की खेलते खेलते पानी की बाल्टी में डूब कर मौत हो गई।
nn
nn
शुक्रवार को बच्चे की मौत के बाद मामला सामने आया है।
nn
जानकारी के अनुसार सुबह 9:00 बजे घर में मेहमान आए हुए थे।
nn
nn
बच्चे के माता पिता चाय नाश्ता में जुटे हुए थे।
nn
nn
दरअसल यह मामला 13 माह के बच्चे का है ।
nn
जिसकी बाल्टी में गिरने के कारण मौत हो गई।
nn
बच्चे के पिता बुद्धिशिर खान हैं ।
nn
जो कि कोलार थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं।
nn
nn
बच्चा दरअसल खेलते खेलते बाल्टी को पकड़कर खड़ा हुआ था।
nn
अभी वह बाल्टी में गिर गया।
nn
घटना के तत्काल बाद परिजनों ने बच्चे को जेके अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के लिए।
nn
nn
बच्चे की सेहत में कोई परिवर्तन ना होने के कारण लगातार उसके घर वाले हॉस्पिटल बदल रहे थे।
nn
nn
इसके बाद रैन्बो अस्पताल में परिजन नवजात बच्चे को रात 11:45 पर लेकर पहुंचे।
nn
nn
जहां देर रात तक डॉक्टर अजीत मीणा ने मेडिकल की जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
nn
nn
परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया इस प्रकार से मामला संदिग्ध था।
nn
nn
जिस कारण डॉक्टर मीणा ने पुलिस को सूचना दी।
nn
पुलिस की कार्यवाही के दौरान बच्चे को मर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए शिफ्ट किया गया ।
nn
nn
डॉक्टर मीणा की सूचना के मुताबिक पुलिस ने आगे की कार्यवाही को जारी है।
nn
nn
इसी प्रकार के विशेष खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.!!
nn
📝विंध्य क्षेत्र की आवाज ✍️📝विंध्य वाणी न्यूज़ ✍️📝