पूर्व सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ वारंट जारी….
मध्य प्रदेश से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। यह जमानती वारंट एमपी/एमएलए कोर्ट द्वारा जारी किया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी/एमएलए कोर्ट) विशेस्वरी मिश्रा ने विवेक तंखा मानहानि मामले में जमानती वारंट जारी किया है। बताया गया कि विवेक तंखा मानहानि मामले में तीनों नेताओं को 2 अप्रैल को एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद जमानती वारंट जारी किए गए हैं।
कोर्ट ने जमकर लगाई फटकार
जानकारी के मुताबिक सुनवाई के दौरान तीनों नेताओं का पक्ष रखते हुए उनके अधिवक्ता ने बताया कि इस समय लोकसभा चुनाव चल रहा है और तीनों वरिष्ठ नेता हैं, चुनाव में व्यस्त होने के चलते वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके। कोर्ट ने आवेदन पत्र पर जमकर नाराजगी व्यक्त की और फटकार लगाते हुए इसे अस्वीकार कर दिया। इतना ही नहीं 500-500 रुपए के जमानती वारंट से नेताओ को तलब किया हैं। बताया गया कि मामले में अगले सुनवाई आगामी 7 में को रखी गई है जिसमें तीनों नेताओं को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ेगा।