भोपाल। देश के उच्च सदन राज्यसभा से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे पांच सांसद मंगलवार को रिटायर्ड हो गए। इनमें से चार भारतीय जनता पार्टी के एवं एक सांसद कांग्रेस के शामिल हैं। इनके स्थान पर पहले ही नए सांसद भी निर्वाचित हो चुके हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा के सांसद भारतीय जनता पार्टी के अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन तथा कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो गया। आचार संहिता से पहले राज्यसभा ने इन सभी सांसदों को विदाई दे दी थी।
इनमें से मध्यप्रदेश से एल. मुरुगन को एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा भेजा है, जबकि उमेश नाथ महाराज, माया नरोलिया और बंशीलाल गुर्जर के रूप में तीन नए चेहरे राज्यसभा भेजे गए हैं। कांग्रेस ने अपने खाते में आने वाली इकलौती सीट पर अशोक सिंह को राज्यसभा भेजा है।
अजय हुए बागी, कैलाश प्रचार में व्यस्त
लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण से नाराज होकर सेवानिवृत्त से पहले ही अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से ही नाता तोड़ लिया और वे सीधी संसदीय सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कैलाश सोनी नर्मदापुरम क्षेत्र में पार्टी को जिताने के लिए प्रचार में व्यस्त बताए जा रहे हंै। एल. मुरुगन को एक बार फिर से भाजपा ने राज्यसभा भेजा है।