रीवा/मऊगंज। एक अप्रैल से हर वर्ष ही तरह इस वर्ष भी प्रापर्टी के रेट बढऩे की बात मानी जा रही थी, रीवा और मऊगंज में भी प्रापर्टी के दाम बढऩे की बात मानी जा रही थी लेकिन इसी बीच एक नया आदेश शासन का सामने आया है। जिसके अनुसार अब आचार संहिता तक प्रापर्टी के रेट वहीं रहेंगे। यह आचार संहिता के प्रभावशील रहने तक रहेगा। इसका मतलब साफ है कि रीवा और मऊगंज के खरीददारों को आचार संहिता तक की राहत मिल गई है। प्रापर्टी पिछले वर्ष के दाम में ही मिलेगी।
एक अप्रैल को दाम बढ जाएंगे ऐसा मानकर खरीददारों ने रविवार को मार्च के अंतिम दिन जमकर रजिस्ट्री कराई। अल सुबह से लेकर देर रात तक रजिस्ट्री कार्यालय में खरीददारों की भीड़ लगी रही। जिनकी रजिस्ट्री नहीं हुई तो वह उदास लौट गए लेकिन अब उनको शासन की तरफ से एक मौका मिल गया है कि वह पुराने रेट पर ही रजिस्ट्री करा सकेंगे।
०००००००००००