रीवा। ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में शासन के आदेशानुसार प्राणिशास्त्र विभाग और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस नि:शुल्क जांच शिविर का सफल आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डा.अर्पिता अवस्थी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका प्राणि शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अमित तिवारी की रही।
जांच शिविर में लगभग एक हजार छात्र- छात्राओं ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया, साथ ही प्राणि शास्त्र विभाग के प्राध्यापको ने भी इस जांच शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया। जिसमे विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कल्पना त्रिपाठी , डा. रामयश साहू, प्रो. ललिता मिश्र, प्रो. संध्या सिंह, प्रो. ज्ञानेंद्र तिवारी डा.अंबर शुक्ला, प्रो.सुधा मिश्र और डा.सविता चक्रधारी, डा.अन्नू तिवारी डा अंजली सिंह, आदि प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।