रीवा संसदीय सीट में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होने हैं भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी तो पहले ही घोषित कर दिए थे लेकिन बसपा से अभिषेक पटेल का नाम सामने आया, रीवा लोकसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार दिखने लगे है, क्यूंकि रीवा लोकसभा सीट में पटेल वर्ग के मतदाता काफी है इसके पहले भी बहुजन समाज पार्टी से तीन बार पटेल वर्ग के ही सांसद जीत चुके हैं वहीं भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार सामान्य वर्ग के ब्राह्मण बिरादरी से आते हैं भाजपा ने वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा को टिकट दिया तो वही कांग्रेस पार्टी ने नहले पर दहला मारते हुए सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की पत्नी पूर्व विधायक नीलम मिश्रा को टिकट दिया है, अब भाजपा प्रत्याशी जहा मोदी और भाजपा लहर के सहारे जीत का सेहरा बांधने के फुल कॉन्फिडेंस में है तो वही कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा अपने महिला प्रतासी और पति अभय मिश्रा के चुनावी मैनेजमेंट के दम पर जीत की आस लगाए बैठी है उनके पति रीवा से इकलौते कांग्रेस विधायक है, और कुर्सी तक केसे पहुंचना है उन्हे बा खूबी आता है, अब हम बात करे बसपा प्रत्याशी अभिषेक पटेल की तो उनके पिता मास्टर बुद्धसेन पटेल की जिलेभर में अच्छी पकड़ और छबि है साथ ही खुद अभिषेक पटेल किसान नेता के रूप में सक्रिय राजनीति करते रहे है जिससे निश्चित रूप से यहां तीनों पार्टियों के बीच दिलचस्प मुकाबला होना तय है।
- रीवा लोकसभा सीट में पटेल वर्ग को पटेल मतदाता एवं बहुजन के वोटरों ने मिलकर तीन बार जीत दिलवाई, जिसमें भीम सिंह पटेल, बुद्धसेन पटेल एवं देवराज पटेल को सांसद बनने का मौका मिला, हालांकि मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही बसपा के परंपरागत वोटर भाजपा की तरफ शिफ्ट हो गए जिस कारण से अब बहुजन से चुनाव जीतना आसान नहीं रह गया है हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ब्राह्मण वर्ग से आते हैं जिस कारण अगर वोटो का विभाजन हुआ तो बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को फायदा भी मिल सकता है।
वही भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा आगामी 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे जिसमें उनके साथ प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे, नामांकन भरने के पहले न्यायालय के समीप आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे, इसके बाद वहीं से रोड शो का आयोजन होगा जो की शिल्पी प्लाजा होते हुए मार्तंड स्कूल तक रहेगा, वहीं से कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन भरने की प्रक्रिया होगी
जबकि कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा आगामी 4 अप्रैल को जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेगी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह भंवर एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष दोपहर 12 रीवा पहुंचेंगे एवं श्रीमती नीलम अभय मिश्रा के नामांकन रैली कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ही चुनावी रंग जोरो से चढ़ेगा।