रीवा । आज एक अप्रैल से कुछ मार्गो में टोल टैक्स बढ़ जाएगा, जिससे वाहनों को अब अधिक रुपए चुकाने होगे। रीवा- बनारस और रीवा-प्रयागराज सहित 10 सड़कों पर एक अप्रैल से वाहन चलाना इसके चलते महंगा होगा। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी एमपीआरडीसी ने टोल टैक्स में वृद्धि को हरी झंडी दे दी है। नए वित्तीय सत्र से ये दरें प्रभावी होंगी।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट हाईवे के साथ-साथ प्रदेश से गुजरने वाले चार राष्टीय राजमार्गों में टोल प्लाजा शुल्क में एक से सात प्रतिशत तक वृद्धि हुई। विदित हो कि लोक निर्माण विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही 102 सड़कों पर टोल टैक्स वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा था। बताया जा रहा है कि विभाग के इस प्रस्ताव पर एमपीआरडीसी ने 10 मार्गों पर टोल दरों में इजाफे को स्वीकृति दी। इसके बाद 92 अन्य प्रमुख मार्गों की टैक्स दरों में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। एमपीआरडीसी ने जिन मार्गों पर टोल प्लाजा दर बढ़ाया है, उनका निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया था।
एमपीआरडीसी ने नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर मौजूद टोल प्लाजा की टैक्स वसूली वृद्धि के लिए थोक मूल्य सूचकांक को आधार बनाया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर टोल टैक्स के रेट बढऩे का प्रस्ताव एमपीआरडीसी को भेजा था। इसमें तर्क दिया कि हर साल एक अप्रैल से टोल टैक्स में वृद्धि की जाएगी। लिए गए निर्णय के बाद एमपी-यूपी बॉर्डर और मनगवा से एमपी-यूपी बॉर्डर टोल प्लाजा शामिल है, जहा 3.50 फीसदी से 7 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। जबकि बीते वित्तीय सत्र वर्ष 2023-24 में 2 से 5 फीसदी वृद्धि की गई थी। एमपीआरडीसी के अधिकारियों की माने तो हर साल की तरह इस साल भी प्रस्ताव के आधार पर टोल प्लाजा के रेट रिवाइज किए हैं। केवल 10 टोल प्लाजा पर एक से 7 प्रतिशत वृद्धि हुई है। बाकी पर कोई वृद्धि लागू नहीं मानी जाएगी।
००००००००००००००