रीवा। बीते तीन दिनों से शहर में गर्मी बढ़ी है। इधर निगम की पेयजल व्यवस्था भी ठगमगाने लगी है। दो टाइम के लिए 60 प्रतिशत शहर की पेयजल सप्लाई रोकने का निर्णय लिया गया है। मेंटीनेंस के लिए कुठुलिया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद किया जा रहा है। सूचना निगम प्रशासन ने जारी कर दी है। बताया गया कि कोठी टंकी के लिए गई मेन राइजिंग में लीकेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है और पानी बेकार बह रहा है। जिसका मेंटीनेंस किया जाना है। इसका मेंटीनेंस किया जाना है, जिसके चलते आगामी 2 अप्रैल को सुबह सप्लाई कर कुठुलिया प्लांट को बंद दिया जाएगा। जिससे इस दिन शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी और अगले दिन 3 अप्रैल की सुबह पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। यदि मेंटीनेंस पूरा नहीं हुआ तो शाम को भी लोगो को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ेगा।
60 प्रतिशत शहर में नहीं होगी सप्लाई
बता दें कि शहर के कुठुलिया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहर के 60 प्रतिशत आबादी को पेयजल सप्लाई किया जाता है। प्लांट बंद होने से शहर के कुठुलिया, पीटीएस, समान, रतहरा, नेहरू नगर, हास्पिटल टंकी, संजय गांधी संप, सुपर स्पेशलिटी संप, न्यू डाक्टर कॉलोनी, कोठी, पडऱा, पद्मधर कॉलोनी, दीनदयाल धाम, शांति विहार, विंध्य विहार व ट्रांसपोर्ट नगर टंकी में पेयजल की सप्लाई नहीं होगी।
ऐसे होगा सुधार कार्य
निगम के तकनीकी अमले की माने तो मेनराइजिंग में लीकेज आने के कारण उसमें सुधार किया जाना है, इसके लिए प्लांट को बंद करके सप्लाई रोकी जाएगी। पाइप में वेल्डिंग के लिए लाइन स्कोर कर लाइन में पाकेट कट कर बचा हुआ पानी बाहर निकाला जाएगा। जितना पाइप का पार्ट गला हुआ है उसे कट कर एमएस की प्लेट लगाकर वेल्डिंग की जाएगी।
कोठी टंकी की मेनराइजिंग में लीकेज सुधार के लिए कुठुलिया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करना पड़ेगा। 2 अप्रैल की शाम व 3 अप्रैल की सुबह पानी की सप्लाई इससे संबंधित टंकियो में नही होगी।
एसएन द्विवेदी, सहायक यंत्री पीएचई ननि।