सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। साइबर फ्राड करने वाले तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करते हैं। एक सरपंच को टीआई बनकर कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने खाते में दस हजार रुपए मंगवा लिए। मनगवां क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा के सरपंच वंशगोपाल पटेल ने बताया कि बुधवार की दोपहर उनके पास एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को गढ़ टीआई बताते हुए कहा कि मुझे तत्काल 25 हजार रुपए की आवश्यकता है। एक घंटे बाद मै पैसे वापस खाते में भेज दूंगा। सरपंच ने विश्वास कर सहयोगी भावना के साथ अपने बेटे के माध्यम से कॉलर के नंबर पर तीन बार में दस हजार रुपए ट्रांसफर कराए। ये रुपए ट्रांसफर करने के बाद सरपंच को पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं। जिस पर गढ़ थाना जाकर लिखित शिकायत की।
दिल्ली का है नंबर
गढ़ टीआई विकास कपीस ने यह शिकायत आते ही तत्काल जांच शुरु कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस नंबर से कॉल किया गया है, वह दिल्ली का है।
ऐसे कॉल से रहें सतर्क
टीआई ने कहा कि इस तरह के कॉल से सतर्क रहना चाहिए। अधिकारी या किसी अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम से इस तरह के फोन कर साइबर फाड किया जाता है। ऐसे फोन आने पर पुलिस को तत्काल किया जानकारी दें।