जनपद शिक्षा केंद्र एवं जिला प्रशासन के पास अभिभावक ने किया शिकायत मामले की जांच शुरू।
मऊगंज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहा दो माह की फीस बकाया होने के चलते हनुमना जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत ग्लोबल एकेडमी स्कूल बहुती में कक्षा एक की छात्रा को वार्षिक परीक्षा स्कूल संचालक के द्वारा नहीं देने दिया गया। जिसकी शिकायत अभिभावकों द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई है जिस पर एक जांच टीम गठित की गई है,
उल्लेखनीय है कि अध्यनरत छात्र देवाशी पटेल कक्षा एक के अभिभावक अखिलेश पटेल के द्वारा बताया गया है कि उनकी बच्ची कक्षा एक में ग्लोबल एकेडमी स्कूल बहुती में पढ़ती थी जिसमें इसके पहले 8 माह की फीस दिया जा चुका था दो माह की फीस नहीं जमा किया गया जिसके चलते निजी स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य के द्वारा अध्यनरत छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए परीक्षा से वंचित कर दिया गया है जिससे अभिभावक के द्वारा बीआरसीसी हनुमना, एसडीम के पास शिकायत की गई है। जिसमें परीक्षा से वंचित छात्र को परीक्षा में सम्मिलित करवाने के लिए माग की गई है। इस पूरे मामले को लेकर बीआरसीसी प्रमोद पाण्डेय ने बताया की शिकायत आई है जांच टीम गठित की गई है। जांच करके जिला प्रशासन के पास जानकारी भेज दी जाएगी एवं दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी