सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
मध्य प्रदेश/हैदराबाद। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज थाना पुलिस का नया कारनामा सामने आया है, पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किए ही युवक के नाम एफआईआर दर्ज कर डाली, जब युवक को इस बात की जानकारी हुई तो उसने थाने में गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब युवक ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से गुहार लगाई है। युवक ने मऊगंज पुलिस व झूठी रिपोर्ट करने वालो पर कार्यवाही की मांग की है। आवेदक दिलीप पांडेय पिता राज कुमार पांडेय निवासी कैछुआ थाना नईगढ़ी ने दिए गए आवेदन में बताया कि उसने अपनी बहन पुष्पा मिश्रा पति रिशिकेश मिश्रा की शादी ग्राम पन्नी मऊगंज में वर्ष 2008 में की थी, तभी से ससुराल वाले बहन को प्रातडि़त करते है। 9 नवंबर 2021 को उसके जेठ ललित कुमार मिश्रा और सास गुलाबवती व जेठानी कृष्णा मिश्रा ने मारपीट की जिसकी रिपोर्ट मऊगंज थाने में दर्ज है। उसकी एफआईआर के चलते मेरी बहन के जेठ ने मुझे अभियुक्त बनाया है व मऊगंज पुलिस द्वारा बिना जांच के ही मेरा नाम एफआईआर कर जबकि वह 22 अक्टूबर 2021 को ही 6 बजे देवतालाब से नागपुर व 23 अक्टूबर को शाम 4 बजे नागपुर से हैदराबार बस से रवाना हो गया था। 24 अक्टूबर को कंपनी टाटा प्रोडक्ट हैदराबाद में कोविड टेस्ट कराकर दाखिल भी हो गया। इसके बाद भी कई टेस्ट घटना के पूर्व हुए जिसकी साक्ष्य दिए गए है और नंबर भी दिया गया है। आवेदक ने एसपी से गुहार लगाई है कि उसके मोबाईल की कॉल लोकेशन भी निकाली जाए। जिससे साफ हो जाएगा कि वह उस समय कहा था। आवेदक ने एसपी से गुहार लगाई है उसका नाम एफआईआर से जांच कर काटा जाए।
००००००००००००