रीवा। शासन ने भले ही आमजन के लिए तमाम सुविधाएं देने का दावा कर रखा है लेकिन वह लापरवाही के चलते मिल नही पाता है, हर इंसान के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसका स्वास्थ्य होता है। जब तक स्वास्थ्य ठीक रहे तो इंसान कभी हार नहीं मानता, इस खबर में हम आपको स्वास्थ्य से ही जुड़े लाभ के बारे में बताने जा रहे है। दरअसल कोरोना कॉल व उसके बाद भी सीटी स्कैन के नाम पर भारी लूट की गई है। मरीज को किसी प्रकार की अंदरूनी चोट होने पर उसे सिटी स्कैन लिख दिया जाता है, मध्यम व गरीब वर्ग इसकी फीस अधिक होने से सीटी स्कैन नहीं करा पाता है, जिले में अधिकतम आठ हजार रुपए तक इसके नाम पर वसूले जा रहे है लेकिन अब यह काम अधिकतम 1 हजार रुपए के खर्च में हो जाएगा! ऐसा दावा स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे है। बता दे कि जिला अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा शुुरु होगी, इसके लिए कार्यवाही भी जारी है। बताया जा रहा है कि आगामी जनवरी माह में मशीन ठेकेदार द्वारा सप्लाई की जाएगी। जिसके बाद इसे स्टॉल कर शुुरु कर दिया जाएगा। पीपीपी मोड में यह काम रीवा की ही श्रीजी कंपनी को दिया गया है। उसके द्वारा ही इसका संचालन कराया जाएगा।
——————
हाईकोर्ट के है आदेश
जिला अस्पताल प्रबंधन इस सुविधा का लाभ देने हालांकि पूर्व से ही प्रयास रत था लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी लेकिन इस संबंध में मप्र हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेशित किया था कि जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीनें लगाई जाएं। आदेश में कहा था कि जिला अस्पताल में गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले मरीजों से सीटी स्कैन के 933 रुपए से अधिक नहीं वसूल किए जा सकते। यह याचिका कटनी जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा की ओर से कटनी सहित प्रदेश के अन्य जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए दायर की गई थी। शासकीय अस्पतालों में ही अधिकतम 8 हजार रुपए तक की सीटी स्कैन में नाम पर होती है। एसजीएमएच में अलग-अलग सीटी स्कैन में अलग-अलग रेट निर्धारित है। इसको लेकर कई दफा शिकायतें भी हुर्ईं लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। मरीज को मजबूरन सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है, यही हाल प्राइवेट जगहों पर है। बता दे कि रीवा जिला अस्पताल सहित संभाग के सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, उमरिया जिला अस्पताल में भी यह सुविधा शरू करने के आदेश हैं।
००००००००००००००००
क्या कहते है जिम्मेदार…
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल मिश्रा का कहना है कि सिटी स्कैन की सुविधा जिला अस्पताल में जल्द ही शुुरू होगी, जनवरी में मशीन की सप्लाई अनुबंधित कंपनी द्वारा की जाएगी। फिलहाल रेट निर्धारित नहीं है, लगभग एक हजार तक खर्च आएगा।
०००००००००००००००००