नई दिल्ली। लुधियाना हाईकोर्ट में गुरुवार को बंब ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है, इस बंब ब्लास्ट को हाई डेसनिटी का बंब ब्लास्ट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अभी तक दो लोगो की मौत इस बंब ब्लास्ट से हो चुकी है। चार लोग हादसे में घायल होने की खबर है। फिलहाल यह आंकड़े सामने तो आए है लेकिन अभी मृतको की संख्या और अधिक होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। संचार सूत्रों के अनुसार इस बड़े बंब ब्लास्ट में लुधियाना कोर्ट की कई दीवारे धराशाई हो गई है और कई गाडिय़ा भी नष्ट हो गई है। बता दे कि लुधियाना पाकिस्तान के करीब होने से यहां बंब ब्लास्ट जैसी घटनाएं होती रहती है, जानकारी के मुताबिक फोरेंसिक टीम भी पहुंंची और बरीकी से परीक्षण किया। फिलाल हाईकोर्ट में हुए बंब ब्लास्ट को लेकर इतनी ही जानकारी सामने आ रही है। होम मिनस्ट्री ने कहा है कि पाकिस्तान और पंजाब से सटी सीमा पर प्रापर तरीके से एंटी कट फेसिंग लगवाई जाए। हालांकि सूरत में भी पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत एंटीकट फेसिंग लगनी थी लेकिन वह भी अधर में है। वहीं पंजाब में इस घटना के बाद राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पंजाब के बयान सामने आए है जिसमें उन्होंने इशारे से इसे विपक्ष पार्टी की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए षणयंत्र बताया है। हालांकि जांच जारी है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now