रीवा । नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा जनहित में लिए जा रहे निर्णय सार्वजनिक है। उनके द्वारा जन समस्याओं का त्वरित निरकरण किया जा रहा है। बीच मे बाजार बैठकी के अवैध वशूली के मामले की शिकायत लगातार हो रही थी। जिसको संज्ञान में ले निगमयुक्त मृणाल मीना ने जनहित में कार्यवाही के निर्देश अधीनस्थ को दिए थे। इसी बीच ठेकेदार द्वारा प्रीमियम न जमा करने का मामला सामने आया तो उसका ठेका निरस्त कर दिया गया। बता दे कि बाजार बैठकी फीस एवं टैम्पो- टैक्सी स्टैण्ड फीस वसूली का ठेका वर्ष 2020-21 में दिनांक 06.11.2020 से दिनांक 31.03.2021 तक की अवधि हेतु आवनीश सिंह परिहार तनय उदय प्रताप सिंह परिहार निवासी बनकुंइया रोड, ढेकहा, जोन क्र.1 वार्ड क्र.05, मकान नंबर 486, जिला-रीवा को दिया गया था। उनके ऊपर ठेका की मूल राशि रू. 340367.00 तथा उस पर अधिरोपित 18 प्रतिशत ब्याज की राशि अभी बकाया है। कई नोटिस देने के बाद भी राशि जमा नहीं की गई है, इस राशि की वसूली म.प्र. नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 390-क के प्रावधान अन्तर्गत अध्याय-12 में उपबंधित रीति के अनुसार ठेकेदार की चल/अचल सम्पत्ति के आसेध तथा विक्रय से वसूली की कार्यवाही नगर पालिक निगम रीवा द्वारा की जावेगी। बाजार बैठकी ठेकेदार से इस प्रकार की वशूली का यह पहला मामला निगम के इसिहास में है।
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही
निगमायुक्त मृणाल मीना के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत हो रहे अतिक्रमण पर अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जोन क्र. 4 अंतर्गत धोबिया टंकी डाइट प्रशिक्षण शाला की बाउंड्री से लगाकर तीन गोमती रखी गई थी जिसे जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रीवा डॉ0 इलैया राजाटी तथा निगमायुक्त मृणाल मीना के द्वारा दिनांक 16.12.2021 को रात्रि भ्रमण के दौरान यह देखा गया था जिसमें काफी आपत्तियां भी हुई थी, जिसे आज उक्त गोमतियों को हटवा दिया गया है एवं बाउंड्रीबाल अतिक्रमण मुक्त से कराई गई। ज्ञात हो कि इसे पूर्व में भी कई बार इन्हें हटाया गया था परंतु बार-बार गोमतियो को रख लिया जाता था एवं गोमतीयों में बकरी बाधने का कार्य किया जाता था। साथ ही धोबिया टंकी से गुढ़ चौराहा, एसएएफ चौराहा, जिला हॉस्पिटल, कुठुलिया एवं चिरहुला रोड़ से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल के द्वारा अपनी टीम के साथ की गई। जोन क्र. 01 कालेज चौराहा से कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम तक बडी पुल के उपर कमल सिंह द्वारा फल दुकान लगाई गई थी जिसे हटवाया गया तथा होटल वालो द्वारा कचरा फैलाये जाने पर 250-250 रू. की चालानी कार्यवाही में अतिक्रमण प्रभारी आनंदपाल सिंह टीम के साथ मौजूद रहें। जोन क्र. 02 मार्तण्ड काम्पलेक्श में सायकल दुकानदार द्वारा गैलरी में समान रखे पाये जाने पर 1000रू. की चालानी कार्यवाही व दुकान सील की गई उक्त कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला द्वारा टीम के साथ की गई।