रीवा। मप्र शासन के आदेशानुसार स्वच्छता का संदेश देने शनिवार को कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी, एसपी नवनीत भसीन सहित निगमायुक्त मृणाल मीना व प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने सड़क पर सफाई की गई। सड़को, नाली-नालो सहित शहर के 45 वार्डो में सफाई की गई। प्रशासनिक अधिकारियों को सड़क पर देख जनता भी सड़क पर आ गई और खुलकर सहयोग दिया। अधिकारियों के साथ जनता ने भी सफाई के इस महाअभियान में सहभागिता निभाई व रीवा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। सामाजिक संगठनो सहित कॉलेज के प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं व स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं ने साफ-सफाई अभियान मे सहभागिता निभाई। बता दे कि रीवा को स्वच्छता में नंबर वन बनाने पिछले वर्षो से प्रयास किए जा रहे है। इस कड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनता को सड़को पर देखा गया है। शनिवार को भी साफ-सफाई के लिए सभी ने हिस्से दारी निभाई।
कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने कहा कि स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में सभी अधिकारियों की भागीदारी रही, कहा कि अपने नगर को साफ. सुथरा रखना हम सबकी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। सबके सहयोग से ही नगर साफ. सुथरे और सुंदर बनेगा। स्वच्छता श्रमदान अभियान में विभिन्न सामाजिक तथा व्यापारिक संगठनों एवं विद्यार्थियों का भी सहयोग सराहनीय रहा।
बता दे कि पूर्व में निर्धारित स्थलों में प्लॉग रन का आयोजन कर प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए ग्लव्स, सेनेटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था एवं प्लास्टिक कचरा एकत्रित करने के लिए उपयुक्त गनी बैग की भी व्यवस्था रही। वहीं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर की स्वच्छता में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से प्लाग रन का आयोजन किया गया है । प्लाग रन स्वीडिश भाषा के दो शब्दों प्लोका और जाग से मिलकर बना है, प्लोका का अर्थ होता है सामान उठाना और जाग का अर्थ है दौडऩा, इसके माध्यम से लोगों को सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना इसका प्रमुख उद्देश्य रहा। प्लाग रन के माध्यम से आम जन को जोड़ते हुए शहर में स्थित जलाशयों के किनारे, बाजारों, रहवासी क्षेत्रों, स्कूलों आदि को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त बनाने तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया गया।
००००००००००००००००