रीवा। शहर सहित जिले के होटलों में हो रही गतिविधियों पर विशेष निगाह प्रशासन की नहीं होने से कई तरह की वरदाते समय-समय पर सामने आती ही रहती है। इसका बड़ा कारण जिम्मेदारों की लापरवाही है। वहीं होटल संचालक मनमानी कर मोटी कमाई में जुटे रहते है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे होटल संचालको पर निगाह तेड़ी की है, हाल ही में होटल लैंडमार्क में होने जा रहे ऐसे ही आयोजन पर सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा द्वारा रोक लगा दी गई है। बिना अनुमति टेस्ट ट्यूूब बेबी आईच्हीएफ का संतान हीनता शिविर आयोजन होटल लैंडमार्क में होने जा रहा था, जिसकी जानकारी सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा को हुई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और होटल लैंडमार्क संचालक को नोटिस जारी कर बिना विभागीय अनुमति के शिविर का आयोजन करने पर रोक लगाई है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि विज्ञापन के माध्यम से जानकारी हुई कि होटल लैंडमार्क में 26 नवंबर को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक बंसल हास्पिटल रेडेफिनिंग हेल्थ केयर शहपुरा भोपाल संस्था द्वारा टेस्ट ट्यूब बेबी आईव्हीएफ का संतानहीनता शिविर लगाया जाना है। उक्त शिविर हेतु विभागीय अनुमति/पंजीयन नहीं कराया गया है और न ही किसी प्रकार की सूचना दी गई है। इसलिए 26 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंसल हास्पिटल रेडेफिनिंग हेल्थ केयर संस्था द्वारा आयोजित शिविर अपने होटल में बिना विभागीय अनुमति के नहीं कराए। अगर होटल में बिना अनुमति शिविर आयोजित किया जाता है तो शिविर का आयोजक संस्था के साथ ही होटल संचालक के खिलाफ पीसीपी एडं पीएनडीटी एक्ट के तहत सांवैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
०००००००००००००००००