नई दिल्ली। जैसा कि हमने आपको अपनी पिछली खबर में बताया था कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच पिछले लंबे समय से झड़प चल रही है। जिसका कारण इन दोनों देशों के बीच की सीमा दुरंद लाइन है। पाकिस्तान इस दुरंद लाइन में हैवी फेसिंग करा रहा था जिसे तालिबान ने ध्वस्त कर दिया था। तालिबान का कहना था कि हम इसे नही मानते। दुरंद लाइन में हुई घटना को पाकिस्तान ने अपनी बेज्जती मानी और इसके जबाब में पिछले दो दिनों से अफगानिस्तान के कुनार जिले में करीब 150 मिसाइल दाग दी और कई मोटर दागे गोलियां भी चलाई।इस बात से तालिबान के शीर्ष कमांडर अबु डोजन ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि वह अगर तुरंत ये हैवी फायरिंग बन्द नही करता है तो हम मुह तोड़ जबाब देंगे। बता दे कि इस तरह की कार्यवाही कर पाकिस्तान अपने देश की जनता को यही संदेश चाहता है कि तालिबान में हमारी ही पकड़ है और हम जो चाहेंगे वही अफगानिस्तान में होगा। इस खबर की पुष्टि खुद अफगानिस्तान को मीडिया ने की है।
पाकिस्तान और तालिबान के बीच झगड़े की असल वजह की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे… यह लिंक हमारी पुरानी खबर का है…
https://www.vindhyavani.com/2021/12/-pakistan-taliban-durand-line-.html?m