रीवा। पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के पिता वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के छटवें सत्र का फाइनल मुकाबला रविवार को आनंद नगर बोदाबाद के मैदान में खेला गया। मीडिया प्रभारी संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि फाईनल मुकाबला में सीधी वारियर्स बनाम कोनिया 11 के बीच खेला गया जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोनिया 15 ओवरों में नोमन के 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 75 रनों की मदद् से 191/4 का लक्ष्य बना सकी। इसके बाद पीछा करने उतरी टीम सीधी वारियर्स 8 विकेट में 126 रनों के स्कोर पर ही ऑन आऊट हो गई। कोनिया 11 ने फाइनल मुकाबला 62 रनो से जीत चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्रा रहे, अध्यक्षता गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने कियार। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, अखण्ड प्रताप सिंह, त्योंथर विधायक श्याम लाल द्विवेदी, पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद सतीश सिंह, नीरज पटेल, शिवदत पांडे, प्रकाश सोनी, शिवम द्विवेदी,ऋतुराज चतुर्वेदी, बाला द्विवेदी, प्रकाश श्रीवास्तव, राजकुमार जयसवाल,विवेक मिश्रा, राजेश जयपुरिया,अविनाश शुक्ला,डीएसपी यातायात मनोज वर्मा मौजूद रहे। आयोजक अखिलेश शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किए उसके बाद वरिष्ठ समाजसेवी स्व. भैयालाल शुक्ल जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई सभी अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान के बाद पुरस्कार वितरण किया गया विजेता टीम को 61 हजार नगद और ट्राफी विजेता टीम को 31 हज़ार नगद और ट्रॉफी मैन ऑफ दि सीरीज विनय पांडे को 51,100 नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई। फाईनल मैच के अंपायर अफजल खान और लल्लन मिश्रा स्कोरिंग कुलदीप पांडे आकाश मिश्रा और रजत मंच संचालन बालानंद द्विवेदी, अरुण मिश्रा, चंदू चूगलानी अतुल मिश्रा संजीव सिंह एवं समस्त कमेटी सदस्य सुतीक्षण समदरिया कमांडो ने आए हुए सभी अतिथियों का सभी खिलाडिय़ों का वरिष्ठ वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त कर सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
०००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now