रीवा। कोरोना के पुन: बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रीवा में एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी अभि के नेतृत्व में ऑनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकताओ ने घंटो तक प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी है कि प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का प्रभाव बढ़ रहा है और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा है कि जान है तो जहान हैं। जिसको लेकर अभिषेक तिवारी ने कहा कि हम लोगो की यही मांग हैं विश्वविद्यालय प्रशासन जो भी परीक्षाए आयोजित करवाने के तिथि घोषित की हैं छात्र उंसके विरोध में है क्योंकि प्रदेश के अन्य बड़े विश्वविद्यालय जैसे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा करवा रही हैं और बरकतउल्ला विश्विद्यालय ने परीक्षा स्थागित कर दी हैं, जिसको लेकर ऑनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा आयोजित कराई जाए।
कुलपति से छात्रों ने बात रखते हुए कहा कि सेलेबस पूरा नही हुआ लेकिन परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई, जब तक ऑनलाइन क्लासेस चली तब नियमित पढ़ाई नही कराई गई अब परीक्षा की घोषणा कर दिया है। जून 2021 को वंचित छात्रों की जो परीक्षाएं ली गयी उंसके आज तक विश्विद्यालय ने परीक्षा परिणाम जारी नही सका और आगामी परीक्षाओ के लिए जो परीक्षा फार्म भराए जा रहे हैं उसकी डेट तक नही बढ़ पाई छात्र लेट फीस व विशेष लेट फीस से ठगा महसूस कर रहे जिसको लेकर छात्र नेताओं ने यह भी मांग रखी हैं कि परीक्षा फार्म की डेट बढाई जाए। पांच दिवस का अल्टीमेटम दिया गया है और छात्रों ने कहा है कि मांगे नही पूरी हुई तो उग्र आंदोलन छात्र करेंगे। जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा। आंदोलन कर रहे छात्रों में एनएसयूआई जिला कोषाध्यक्ष विपिन मिश्रा विक्कू, नितिन मिश्रा, अभिषेक सिंह, मृतुन्जय शुक्ला, सौम्या सिंह बघेल, ईशा सिंह परिहार, आकाश सिंह, आदर्श सिंह, सौरभ साहू, आयुषी द्विवेदी, मानसी गहरवार, सोनल गहरवार, जैलेन्द्र साकेत, अमित गौतम, अमन तिवारी, अयोध्या साकेत, विकाश मिश्रा, विनय पांडेय, अश्वनी सिंह बघेल, दुर्गेश पाठक, रितिक, मनदीप, सत्यम आदि सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
०००००००००००००००००