रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान मे शनिवार से आरंभ हुइ अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला अंडर-19) के अंतर्गत खेले गये पहले लीग मैच में रीवा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीधी की टीम को 103 रनों से पराजित कर पहली जीत दर्ज की। उक्त जानकारी देते हुये रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव अरूण शुक्ला ने बताया कि सुबह घने कोहरे के कारण मैच 2 घंटे विलंब से आरंभ हुआ इस मैच में सीधी की टीम ने टास जीतकर रीवा को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया जिसका रीवा की बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया परंतु रीवा की बल्लेबाजी का दायरा उनकी ओपनिंग बल्लेबाज आश्वी पटेल के इर्द-गिर्द ही घूमता रहा जिन्होने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुये 93 गेंदों का सामना करते हुये 70 रनो की पारी खेली। रीवा की पारी ने निर्धारित 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। रीवा की ओर से रिया मिश्रा ने 27 रन नाट आउट एवं महक सिंह ने 23 रनों की छोटी परंतु उपयोगी पारियॉ खेली। सीधी की ओर से 2 विकेट लेकर रमा गुर्जर श्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। रीवा की पारी के बाद जीत के लिये मिले 171 रनों के लक्ष्य के सामने सीधी के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया व उनकी पूरी टीम 17वें ओवर में ही 59 रनों पर आउट हो गई। रीवा की ओर से महक सिंह ने 3 विकेट लिये जबकि अर्चिता सिंह एवं प्रिया सिंह ने 2-2 विकेट लिये। इस प्रकार रीवा की टीम 103 रनों की विशाल जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का विजयी अंदाज में आगाज किया। इस मैच में अजय सिंह ‘डब्बूÓ एवं निशी मिश्रा अंपायर रहे जबकि विकास सिंह स्कोरर थे। मैच के दौरान संभागीय कोच ऐरिल एंथोनी, रणजी खिलाड़ी आनंद सिंह आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज दूसरे दिन सिंगरौली एवं सीधी जिले की टीमों के बीच मैच खेला जावेगा जिसमे निशी मिश्रा के साथ कमलेश शुक्ला अंपायर होंगे, जबकि विकास सिंह स्कोरर रहेंगे।
०००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now