नई दिल्ली। शोसल मीडिया का सदुपयोग की जगह दुरुपयोग ज्यादा हो रहा है, लोगो को सुविधाएं देने की वजाय कुछ ऐपो को कमाई मात्र का जरिया बनाया गया है, हालांकि इन ऐपो पर अब निगरानी शुरु हो गई है। लगातार शिकयतों के बाद इन ऐपो को अब बंद करने की कार्यवाही सरकार द्वारा शुरु कर दी गई है। बताया गया कि
मुस्लिम महिलाओं की नीलामी करने वाली ऐप बुल्ली बाई को आईटी मिनस्ट्री ने ब्लॉक कर दिया है। मुस्लिम महिलाओं और कई राजनीतिक दलों के विरोध के बाद यह एक्शन लिया गया है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में एक ट्वीट किया था। इसके बाद वैष्णव ने शनिवार देर रात उन्हें रिप्लाई करते हुए ऐप को ब्लॉक करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐप के डेवलपर्स पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। वैष्णव ने कहा कि सॉफ्टवेयर शेयरिंग प्रोग्राम गिट हब ने बुल्ली बाई को ब्लॉक करने की जानकारी दी है। गिट हब का इस्तेमाल ऐप को बनाने और चलाने में किया गया था। अब कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम और पुलिस आगे के एक्शन के लिए तैयारी कर रही हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने आईटी मिनिस्टर का शुक्रिया अदा किया और कहा- सर ऐसी साइट्स बनाने वालों को दंड देना भी बेहद जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि गृह मंत्रालय और आईटी मंत्रालय मिलकर मुंबई पुलिस का सहयोग करेगी ताकि गुनहगार पकड़े जा सकें। प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस में भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। यह शिकायत जर्नलिस्ट ने दर्ज कराई है। बता दे कि इस कार्यवाही की देश भर में सराहना की जा रही है, हर धर्म के लोग इस बात को लेकर खुशी जाहिर कर रहे है उनका कहना है कि इस प्रकार की कड़ी कार्यवाही महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने वालो के साथ होनी चाहिए और दोषियों पर भी कार्यवाही की जाए। इस प्रकार की तमाम ऐपों को बंद किया जाए।
००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now