रीवा। मेडिकल दुकान संचालको के बीच हड़कंप मचा हुआ है, बुधवार से शुरु हुई जांच की जानकारी लगते ही मनमानी संचालन व नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले संचालको के होश उड़े हुए है। गुरुवार को मेडिकल दुकानों की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा के निर्देश पर डीएचओ डॉ.ज्ञानेश मिश्रा के नेतृत्व में मनगवां पहुंची। टीम के पहुंचने की जानकारी होते ही मेडिकल संचालको के बीच हड़कंप मच गया और कई संचालक दुकान में ताला जड़ भाग निकले। टीम ने मनोज मेडिकल, गुप्ता एडं संस मेडिकल, श्रीराम मेडिकल, गोपाल मेडिकल, अशोक मेडिकल में दबिश दी और निरीक्षण किया। बरीकी से परीक्षण किया गया और जानकारी संचालको से ली गई है, सेंपलो की भी जांच की जाएगी। आवक-जावक रजिस्टर सहित फार्मासिस्ट की उपलब्धता की जांच की गई। बता दे कि मनगवां के मुख्य बाजार में जो मेडिकल स्टोर है वह नशीली दवाओं के विक्रय के लिए हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, इतना ही नहीं इनके ग्राहक रीवा शहर तक होने की बात हमेशा ही चर्चाओं में रहती है। माना जा रहा हैकि ताला बंद कर भाग निकलने वाले संचालक इन्हीं में से हो सकते है। हालांकि सीएमएचओं डॉ.बीएल मिश्रा ने कहा है कि जिन मेडिकल स्टोरो में गड़बड़ी मिलेगी उनको छोड़ा नहीं जाएगा, इसके अलावा जो संचालक ताला बंद कर भागे है उनको नोटिस दिया जाएगा, संतोष जनक जवाब नहीं होने पर लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है। टीम में डीएचओ डॉ ज्ञानेश मिश्रा के साथ ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम भट्टी, सोनू दहायत सहित अन्य शामिल रहें।
००००००००००००००००००
जमीन से खोद कर निकाल लिया कच्ची शराब बनाने का लाहन
कच्ची शराब बनाने वालों के बीच आबकारी वि ााग की इस कदर दहशत भर गई कि लाहन हो शराब जमींन पर गाड़ कर रखते हैं। लेकिन अवैध शराब के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाही करते हुये इतना तो मज ही गये कि अवैध शराब और शराब बनाये जाने के लिए लाहन को कहां छुपा कर रखा होगा। आबकारी अमला अब तो जमीन से भी खोद कर लाहन हो या फिर अवैध शराब निकाल लेने में माहिर हो गई। मऊगंज सर्किल के बाद गुरुवार के दिन आबकारी अमला जिला सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के निर्देश पर शहर से सटे हुये ऐसे गांवो में दबिस दी, जहां कच्ची शराब बनाये जाने के साथ ही अवैध शराब की बिक्री की जाती है। दबिस दौरान एक घर ऐसा भी मिला जहां आबकारी अमले की नजर से बचाने के लिए लाहन को जमीन पर गाड़ कर रखा गया था। मजे की बात यह है कि इस बात की भनक आबकारी टीम को लग गई और जमीन को खोद कर लाहन से भरे प्लास्टिक के डिब्बे निकाल कर मौके में नष्ट कर दिया। जिला सहायक आबकारी आयुक्त श्री सांगर ने बताया कि उनको भनक लगी कि शहर के अ सर्किल के ग्राम हनुमानगढ़ी, बांसा और चुआ में शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। जिस पर कार्रवाई करने सर्किल प्रभारी अभिमन्यु पाठक सहित अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला के साथ आबकारी अमले को भेजा था। टीम ने उक्त गांवो में दबिस देकर 4 प्रकरण बनाते हुये अवैध शराब को जब्त करते हुये लाहन का सेंपल लेकर मौके में नष्ट कर दिया। कार्रवाई के दौरान चुआं निवासी नागेश्वर सिंह के घर से 15 पाव देशी मदिरा प्लेन, हनुुमानगढ़ी बांसा निवासी रामबाई रावत के घर से 2 लीटर कच्ची शराब, खुशबू रावत के घर से 2 लीटर कच्ची शराब मिलने के साथ ही प्रेमबाई कोल के यहां से 180 किग्रा लाहन जब्त किया है, जो लाहन से भरे प्लास्टिक डिब्बों जमीन में गाड़ कर रखी हुई थी। जिसे टीम द्वारा खोद कर निकालने के बाद मौके पर नष्ट कर दिया गया।