रीवा। जिले में इन दिनों 15 से 18 वर्ष आयु तक के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है, वैसे तो स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है लेकिन गुरुवार को वैक्सीन की कमी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, यह फिर यह कहे कि जितनी स्वास्थ्य विभाग को केन्द्रों में छात्रों के आने की उम्मीद नहीं थी, उससे अधिक छात्र वैक्सीनेसन के लिए पहुंच गए। आलम यह रहा कि केन्द्रों में वैक्सीन की कमी हो गई और छात्रों को बिना टीकाकरण के ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी ताकत झोंकी लेकिन फिर भी कई जगहों पर समय से वैक्सीन नहीं पहुंच पाई। बता दें कि वैक्सीनेसन के प्रति छात्रों में काफी उत्साह दिख रहा है। स्कूल प्राचार्यो सहित विद्यालय स्टाफ के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन का अभियान शुरु किया गया है जो जिले में सफल दिख रहा है लेकिन इस प्रकार के अवरोध से जरूर समस्या आ सकती है। हालांकि वैक्सीन की कमी की जानकारी होते ही सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा ने केन्द्रों में वैक्सीन पहुंचवाई लेकिन इस बीच कई छात्र वापस भी लौट गए।
बता दे कि बुधवार को वैक्सीनेसन के बाद स्वास्थ्य विभाग के पास मात्र 26 हजार डोज ही बचे हुए थे, जिसमें से 9 हजार डोज शहरी क्षेत्र के लिए रख बाकि डोज ग्रामीण अंचल में भेज दिए गए। 211 केन्द्रं होने से पर्याप्त डोज किसी भी केन्द्र में नहीं पहुंच सके और छात्रों की भीड़ ज्यादा पहुंच गई जिससे कई केन्द्रों में टीकाकरण में समस्या और देरी के चलते छात्र वापस लंबी कतार में खड़े होने के बाद वापस लौट गए। बता दे कि पूर्व में हुए टीकाकरण में वैक्सीन की कमी की समस्या से परेशानी हुई थी।
वहीं जानकारी के मुताबिक अब स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन कम है, जिससे बची हुई वैक्सीन से आज और कल कुछ केन्द्रों में वैक्सीनेसन किया जाएगा। सूत्रों की माने तो वैक्सीन जिले को फिलहाल दो दिन और मिलने की संभावना नहीं है, शनिवार को वैक्सीन मिलेगी। वैक्सीन बाया एयर आती है मौसम की खराबी सहित कोविड के अन्य कारण वैक्सीन सही समय पर न पहुंचने के माने जा रहे हैं। अब तक जिले में कुल 57746 छात्रों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, गुरुवार को 13738 छात्रों को वैक्सीन लगाई गई है।
००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now